माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो जख्मी

पत्थर और डस्ट का तस्करी करने वाले माफियाओं द्वारा पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए खनन विभाग के जांच टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान टीम द्वारा जप्त किए गए कई ट्रैक्टर को छुड़ा लेने की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:02 PM

बरबीघा. पत्थर और डस्ट का तस्करी करने वाले माफियाओं द्वारा पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए खनन विभाग के जांच टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान टीम द्वारा जप्त किए गए कई ट्रैक्टर को छुड़ा लेने की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है. घटना में गृहरक्षक नवीन कुमार व गोरेलाल कुमार पर पत्थर और डंडे से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. प्राथमिकी के मुताबिक बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप खनन विभाग के जांच टीम के द्वारा अवैध पत्थर ढुलाई को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान खनन विभाग के द्वारा पत्थर और डस्ट लदा हुआ कई ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया. कार्रवाई से बौखलाये खनन माफियाओं ने जांच टीम के ऊपर पथराव और जानलेवा हमला करके होमगार्ड के दोनो जवानों को बुरी तरह घायल कर दिया. साथ ही जांच टीम द्वारा अवैध स्टोन डस्ट लदे एक ट्रैक्टर को बलपूर्वक छुड़ाकर भाग निकले. इस घटना के संबंध में खान निरीक्षक तथा जांच टीम के नेतृत्व कर्ता सपना कुमारी ने बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें अज्ञात हमलावरों को अभियुक्त बनाया गया है. खान निरीक्षक सपना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर को पकड़ा गया था. ट्रैक्टर पकड़ने के बाद एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग ट्रैक्टर की अगुआनी करते वहां आ धमके. पहले खनन विभाग के जांच कर्मियों से ट्रैक्टर छोड़ देने को लेकर कहासुनी हुई और जब बात नहीं बनी तब हमला कर जब्त किए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया. हमला में होमगार्ड जवान नवीन कुमार और गोरेलाल कुमार घायल हो गए. हालांकि जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि जप्त किए गए मोबाइल और प्राथमिकी के आधार पर पुलिस माफियाओं को पकड़ने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version