Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून से पहले बदला मौसम का मिजाज, राजधानी पटना सहित इन जिलों में आंधी-बारिश शुरू

Weather Forecast Update: बिहार में प्री मॉनसून से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य में मॉनसून आने में अभी दस दिनों की देरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2021 4:20 PM

बिहार में प्री मॉनसून बारिश से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य में मॉनसून आने में अभी दस दिनों की देरी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है. एक ओर जहां बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर आम और लीची की फसलों को इससे नुकसान होने की संभावनाएं है.

इधर, राज्य के गोपालगंज जिले में आंधी बारिश को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आंधी के कारण कई बिजली के खंभे गिर पड़े हैं, जिसकी वजह से बिजली विभाग ने यह फैसला किया है.

इन जिलों में बारिश शुरु- बिहार में प्री मॉनसून बारिश राज्य के राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, छपरा सहित कई जिलों में शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 10-12 जून तक मॉनसून की बारिश होगी. वहीं मॉनसून केरला के तट से 3 जून को टकराने वाला है.

Also Read: Bihar Weather : बिहार में अब तक नहीं हुई थी मई में इतनी बारिश, प्री मॉनसून का छह साल पुराना रिकार्ड टूटा

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version