बिहार के रेल यात्री रहें सतर्क: शराब सप्लायर के कारण कहीं मुसीबत में ना फंस जाएं, ये हकीकत करेगी हैरान…

बिहार के रेल यात्रियों को सतर्क रहने की जरुरत है. शराब के सप्लायरों की करतूत से आप भी मुसीबत में फंस सकते हैं. आपके ही साथ सामान्य यात्री बनकर शराब के सप्लायर भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं पर आपको इसकी भनक नहीं लगेगी. जानिये कैसे बढ़ सकती है आपकी मुसीबत..

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2023 11:57 AM

Bihar News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए ये खबर खास है. अगर आप बिहार होकर गुजरने वाली या बिहार की किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइये. प्रदेश में पूर्व शराबबंदी लागू हैं और अगर आप शराब का सेवन करते हैं या शराब के साथ कहीं धराते हैं तो आपके ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी. एक तरफ जहां शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने का अभियान तेज है वहीं अब शराब माफियाओं ने ट्रेन के जरिये खेप का सप्लाई तेज किया है.

रेल यात्री रहें सतर्क

दरअसल, बाहरी राज्यों से बिहार में शराब की एंट्री अब ट्रेनों से भी की जाने लगी है. रोज ऐसे मामले अलग-अलग जगहों से सामने आ रहे हैं जहां ट्रेन के अंदर से शराब के बोतलों की जब्ती हो रही है. आप भी सतर्क रहें. क्योंकि शराब के सप्लायर आपके साथ ही सफर कर रहा है. उसने अब तरकीब नयी निकाली है. वह आपके सामानों के आस-पास ही शराब की खेप रखता है. लेकिन खुद वहां पर नहीं बैठता. जेनरल और स्लीपर दोनों कोचों में ये सप्लायर चलते हैं.

दूर से अपने शराब भरे थैले पर रखते हैं नजर

शराब सप्लायर दूर से अपने शराब भरे थैले या बैग पर नजर बनाए रहते हैं. कई बार तो अन्य यात्रियों के ही बैग के साथ इस तरह अपने शराब की बोतलों से भरे बैग को रख देते हैं कि सुरक्षाकर्मियों को ऐसा प्रतीत होता है कि ये बैग भी उसी यात्री का है. कई बार यात्रियों की समस्या भी इस उलझन में बढ़ जाती है.


Also Read: Bihar: भागलपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के करंट से घर के मुखिया की मौत, नंगा तार बाहर छोड़कर चले गये थे कर्मी
भागलपुर में बरामद हुए शराब

ताजा उदाहरण के तौर पर बुधवार को जब ट्रेन संख्या 13409 भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर पहुंची, तो सर्च किये जाने पर जनरल कोच में सीट के नीचे एक सफेद रंग का प्लास्टिक बैग रखा मिला. पूछने पर किसी ने बैग के बारे में दावा नहीं किया. अरपीएफ के बैग खोलने पर नौ बोतल शराब मिला, जिसकी कीमत करीब 3,330 रुपये है. मामले की जानकारी आबकारी विभाग, भागलपुर को दी गयी. जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version