Bihar Political Crisis : कांग्रेस विधायक पहुंचे पटना, जानें नीतीश के समर्थन पर क्या बोले प्रभारी

Bihar Political Crisis बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो कांग्रेस बिना शर्त नीतीश कुमार को अपना समर्थन देगी. फिलहाल बिहार में बदलती राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2022 6:25 AM

बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थिति के बीच कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार को पटना पहुंच गये हैं. विधायकों का जमावड़ा कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के सरकारी आवास पर हो रहा है. इधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी पटना पहुंच चुके हैं. वह भी अजीत शर्मा के यहां बैठक में शामिल हुए.

एनडीए के अंदर उठे राजनीतिक उठा- पटक के बाद कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है. विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया कि बिहार में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है. ऐसे में कांग्रेस की नजर सभी प्रकार की बदलती परिस्थितियों पर है. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे राजधानी पटना में मौजूद रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि विधायकों को पटना में बुलाने का प्रयोजन क्या है. उनका कहना है कि बिहार की ताजा राजनीतिक घटना क्रम को देखते हुए पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो कांग्रेस बिना शर्त नीतीश कुमार को अपना समर्थन देगी. फिलहाल बिहार में बदलती राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है. इधर, कांग्रेस नेता ने अपने प्रभारी को भी नीतीश को समर्थन करने पर अपनी सहमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version