पटना विवि व पीपीयू में अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा एडमिशन, तुरंत करें ये तैयारी, नहीं तो होगी परेशानी

College Admission: इंटर की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अगर पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) व पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ना चाहते हैं, तो उसकी तैयारी कर लें. एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी, जो ऑनलाइन होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2023 8:23 AM

College Admission: इंटर की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अगर पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) व पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ना चाहते हैं, तो उसकी तैयारी कर लें. एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी, जो ऑनलाइन होगी. इस बार सत्र नियमित करने के लिए बनायी गयी कमेटी ने सेंट्रलाइज्ड कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट का सुझाव शिक्षा विभाग को दिया है, लेकिन इस पर सहमति अब तक नहीं बन पायी है. इस कारण पीयू छोड़ कर अन्य यूनिवर्सिटियों में एडमिशन इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर ही होगा. पीयू में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा.

15 जन से 31 जुलाई तक समाप्त कर लेनी होगी एडमिशन प्रक्रिया

पीपीयू भी अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर देगा. सत्र लेट न हो, इसके कारण इस बार सभी यूनिवर्सिटियों को 15 जून से 31 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर लेनी होगी. एक अगस्त से कक्षाएं शुरू कर देनी होंगी. 15 अगस्त तक कैजुअल एडमिशन भी यूनिवर्सिटियों को समाप्त कर देना होगा.

इस प्रकार होगा रजिस्ट्रेशन

पीयू के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स इस बार पीयू की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसी समय कॉलेज चुनना होगा. वे सभी कॉलेजों को सलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद बीए, बीएससी व कॉमर्स के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा. टेस्ट में सफल प्रतिभागियों की लिस्ट पीयू जारी करेगा. इसके बाद मेरिट के अनुसार कॉलेज व विभाग आवंटित किया जायेगा.

Also Read: बिहार: अस्पताल में अब होगा तुरंत इलाज, 38 कंट्रोल रुम से सीएम डिजिटल हेल्थ योजना में मिलेगी मदद,जानें पूरी बात

पटना वीमेंस कॉलेज अलग से लेगा एडमिशन

पटना वीमेंस कॉलेज अपना एडमिशन तिथि अलग से जारी करेगा. अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पीडब्ल्यूसी पीयू कॉमन एडमिशन टेस्ट से अलग है. पीडब्ल्यूसी भी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही एडमिशन तिथि जारी कर देगा.

Next Article

Exit mobile version