IPL की तर्ज पर अब बिहार में BCL, वेंकटेश प्रसाद, जयसूर्या, दिलशान, मौरिसन और RP सिंह जैसे क्रिकेटर आएंगे नजर

Bihar News in Hindi: बिहार में अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की संबंध इकाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट लीग ( BCL) की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस क्रिकेट लीग में कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 5:46 PM

Bihar News in Hindi: बिहार में अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की संबंध इकाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट लीग ( BCL) की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस क्रिकेट लीग में कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी शिरकत करेंगे. हालांकि वो खिलाड़ी टीमों के मेंटर की भूमिका में रहेंगे.

बीसीए के अध्‍यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार क्रिकेट लीग में 21 मार्च से 27 मार्च तक बिहार की पांच फ्रेंचाइज टीमें भिड़ेंगी. इस लीग के फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स बंगलौर हैं, जिसके प्रबंधक बिहार निवासी निशांत दयाल हैं.

फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स के प्रबंधक निशांत दयाल ने बताया कि टी-20 बिहार क्रिकेट लीग में राज्‍य की 5 फ्रेंचाइज टीम आईपीएल की तर्ज पर आपस में भिड़ेंगी. ये टीमें होंगी पटना पाइलट्स, आरा एवेंजरस, भागलपुर बुल्‍स, दरभंगा डायमंड्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स. इसमें पांच लोकेशन आरा, गया, भागलपुर, दरभंगा और पटना होंगे. इसमें 100 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका ऑक्शन 27 फरवरी को होगा.

सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे. 10 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल. उन्‍होंने बताया कि इसका लाइव टेलीकास्‍ट एक ग्‍लोबल स्‍पोर्टस चैनल पर होगा. हर टीम के एक मेंटर होंगे, जो इंटरनेशनल स्‍तर के क्रिकेटर होंगे. इनमें वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्‍ने दिलशान, आर पी सिंह और डेनी मौरिसन जैसे नाम शामिल हैं. इनके रहने से बिहार के खिलाड़ियों का उत्‍साह बढ़ेगा साथ ही मार्गदर्शन भी होगा.

Also Read: Bihar News: बिहार का पहला हाईटेक बस स्टैंड पटना में बन कर तैयार, गया और जहानाबाद के लिए बस सेवा शुरू

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version