Bihar : अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में मिला 2.26 करोड़ का सोना, दो तस्कर गिरफ्तार, DRI ने की कार्रवाई

डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर सोना बरामद किया है. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2022 6:28 AM

पटना. अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन की एक बोगी से 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने पटना जंक्शन पर यह कार्रवाई की है. डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर सोना बरामद किया है. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार तस्करों से हो रही पूछताछ

बताया जाता है कि डीआरआई की पटना टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया.डीआरआई ने 2.26 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार यह सोना म्यानमार से तस्करी कर भारत लाया गया था. फिलहाल डीआरआई की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है.

पहले भी हो चुकी है बरामदगी

पटना में किसी ट्रेन से पहली बार सोना बरामद नहीं हुआ है. एक साल पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पाटलिपुत्र स्टेशन से पुलिस ने दो सोना तस्करों को पकड़ा था, जिनके पास से लगभग 3 करोड़ रुपये का सोना भी बरामद किया था. आरपीएफ और डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई में पाटलिपुत्र स्टेशन पर गुवाहाटी से नयी दिल्ली जा रही 02423 राजधानी के एक्सप्रेस से 6 किलो सोना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों डिब्रूगढ़ से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली से उन्हें मुंबई जाना था.

बेल्ट में छुपा कर ले जा रहा था सोना

उस वक्त पुलिस ने बताया था कि एच1 कोच के बर्थ संख्या 12 एवं 24 पर यात्रा कर रहे महाराष्ट्र के विक्रम अर्जुन मिशल और नवनाथ शिवाजी के सामान की तलाशी ली गयी. सामान में कुछ भी नहीं मिला. जब उनके शरीर की तलाशी ली गई तो कमर में लगाए गए विशेष बेल्ट पर संदेह हुआ. जब इसकी जांच की गई तो इससे चार बिस्किट मिला। दोनों के पास से दो बिस्किट, प्रत्येक का वजन डेढ़-डेढ़ किलो था, जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version