बिहार को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Bihar News: बिहार को आज यानि मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. यह ट्रेन रांची से खुलकर शाम के पांच बजे के आसपास राजधानी पटना पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 4:54 PM

Bihar News: बिहार को आज यानि मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. यह ट्रेन रांची से खुलकर शाम के पांच बजे के आसपास राजधानी पटना पहुंचेगी. इसका आगमन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दस पर होने वाला है. यहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद से लेकर रामकृपाल यादव इस ट्रेन का बिहार में भव्य स्वागत करने जा रहे हैं.