Bihar Vidhan Sabha: विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, बीजेपी नेता राजभवन पहुंचे

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है. पिछले चार दिनों से मॉनसून सत्र में काफी हंगामा चल रहा है. भाजपा के द्वारा आज काला दिवस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही, सदन में भी बवाल की आशंका है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2023 4:18 PM

मुख्य बातें

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है. पिछले चार दिनों से मॉनसून सत्र में काफी हंगामा चल रहा है. भाजपा के द्वारा आज काला दिवस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही, सदन में भी बवाल की आशंका है.

लाइव अपडेट

राज्यपाल से मिलने बीजेपी राजभवन पहुंचे

पटना में NDA नेताओं का राजभवन मार्च. जीतनराम मांझी और प्रिंस राज भी मार्च में शामिल गवर्नर से करेंगे लाठीचार्ज की शिकायत.

बीजेपी के सभी कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे

बिहार विधान परिषद में रेस्टोरेंट खुला

बिहार विधान परिषद में रेस्टोरेंट का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन. इस अवसर पर सभापति और संसदीय कार्यमंत्री रहे मौजूद

सदन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

'सर्वशिक्षा अभियान का पैसा क्यों नहीं मिला

सदन में मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा 'बीजेपी को शिक्षक से कोई हमदर्दी नहीं हैं' 'शिक्षक के नाम पर सिर्फ सियासत करती है. अगर ऐसा नहीं है तो 'BJP के नेता केंद्र से बात क्यों नहीं करते हैं' 'सर्वशिक्षा अभियान का पैसा क्यों नहीं मिला'

पटना में झमाझम बारिश के बाद विधानसभा

बीजेपी नेता विजय सिंह पंचतत्व में विलीन हुए

बीजेपी नेता विजय सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गये. फतुहा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. फतुहा घाट पर बीजेपी के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी पहुंचे थे

राज्यपाल से मिलने जाएंगे बीजेपी नेता

आज शाम साढ़े तीन बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में विधानमंडल दल के माननीय सदस्यगण राज्यपाल से मिलने जाएंगे

DM और SP के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पटना के डीएम और एसएसपी के विरुद्ध विधानसभा में दिया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव.

मुझे चोट पहुंचाया गया- विधायक संजय सिंह

मार्शल आउट होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में करते हुए विधायक संजय सिंह ने कहा कि मुझे मार्शल आउट नहीं किया गया है. बल्कि मुझे चोट पहुंचाया गया है.

विधान परिषद में भी जमकर हुआ हंगामा

विधान परिषद में भी शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा शुरू हो गया. पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी सदस्य सदन में अपना विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया. इसके बाद वे लोग वेल में पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी विधायक सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कई विधायक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस आए. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

राजद नेता का विवादित बयान

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर राजद विधायक का विवादित बयान सामने आया है.राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पुलिस लाठीचार्ज को जायज ठहराते हुए कहा कि पुलिस पर पत्थर चलाएंगे तो पुलिस चुम्मा नहीं लेगी. बताते चलें कि इससे पहले गुरुवार को राजद नेता और मंत्री जितेंद्र राय ने भी ऐसा ही आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसमें भाजपा से हिसाब बराबर करने की बात कही थी.

पोस्टमॉर्टम के पहले ही रिपोर्ट जारी

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना के SSP पोस्टमॉर्टम के पहले ही रिपोर्ट जारी कर रहे हैं. इससे साफ है कि प्रशासन पूरे मामले को रफा दफा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रकरण की जांच विशेष जांच कमेटी से करवाने की मांग करते हैं.

सदन से सड़क तक जारी रहेगी हमारी लड़ाई

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन से सड़क तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. तेजस्वी यादव सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्हें लोकतंत्र, संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं है.

बीजेपी नेता की मौत पर मना रहा काला दिवस

बीजेपी आज अपने नेता विजय सिंह की मौत को लेकर पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है. इससे तय माना जा रहा कि बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है.

'हटाइये... बाहर निकालिए'

विधानसभा में हंगामे की संभावना तो पहले से ही थी. गुरुवार को जिस तरह से बीजेपी के विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज और जहानाबाद के पार्टी नेता विजय सिंह की मौत हुई. इससे साफ था कि शुक्रवार को विपक्ष सदन में बवाल करेगा. हुआ भी ऐसा ही. विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज दिखाई दी और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करना पड़ा.

हंगामे की भेंट चढ़ा मॉनसून सत्र

विधानसभा के मॉनसून सत्र में लगातार शिक्षक भर्ती, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा होता रहा. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सदन चलाने की हर कोशिश की गई. लेकिन हंगामा के कारण प्रतिदिन सदन ठीक से नहीं चल पाया.

Next Article

Exit mobile version