IT के जानकार अब रोकेंगे अपराध, साइबर क्राइम सोशल मीडिया यूनिट में इन पदों पर होने जा रही स्थायी बहाली…

पटना: साइबर क्राइम को रोकने और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिये राज्य के सभी जिलों में गठित साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) के लिए स्थायी बहाली होने जा रही है़ आर्थिक अपराध इकाई ने 740 पदों के लिए प्रस्ताव तैयार करा लिया है़ जल्दी ही विज्ञापन जारी होगा़ वर्तमान में काम कर रही सीसीएसएमयू में संविदा अथवा पुलिस की विभिन्न इकाई और जिला बल से प्रतिनियुक्ति की गयी है़.

By Prabhat Khabar | June 19, 2020 6:14 AM

पटना: साइबर क्राइम को रोकने और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिये राज्य के सभी जिलों में गठित साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) के लिए स्थायी बहाली होने जा रही है़ आर्थिक अपराध इकाई ने 740 पदों के लिए प्रस्ताव तैयार करा लिया है़ जल्दी ही विज्ञापन जारी होगा़ वर्तमान में काम कर रही सीसीएसएमयू में संविदा अथवा पुलिस की विभिन्न इकाई और जिला बल से प्रतिनियुक्ति की गयी है़.

राज्य भर में 74 सीसीएसएमयू की स्थापना

साइबर एवं सोशल मीडिया से जुड़े अपराध को कंट्रोल करने और मामलों की जांच के लिए राज्य भर में 74 सीसीएसएमयू की स्थापना की जा रही है़ सरकार के निर्णय के अनुसार 20 थानों वालों जिलों में एक- एक, 40 थानों वाले जिलों में दो -दो, 40 से 60 थानों वाले जिलों में तीन- तीन यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य है़. प्रत्येक यूनिट में एक इंस्पेक्टर, एक प्रोग्रामर, तीन दारोगा, तीन डाटा सहायक और दो सिपाहियों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़. सरकार ने 15 मई 18 को हुई कैबिनेट की बैठक में 74 पुलिस निरीक्षक, 74 प्रोग्रामर, 222 एसआई, 222 सिपाही (डाटा सहायक) एवं 148 सिपाही समेत कुल 740 पदों के सृजन की मंजूरी दी थी़

अंतिम चरण में बहाली की तैयारी : एडीजीपी गंगवार

साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट की स्थापना से लेकर निगरानी – नियंत्रण का पूरा जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई पर है़. पहली बार इन पदों पर सीधी बहाली होने जा रही है़. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएसएमयू में होने वाली नियुक्ति कैडर पोस्ट होंगी़. इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक आइटी के एक्सपर्ट होंगे़. योग्यता का निर्धारण इसी जरूरत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है़. एडीजीपी इओयू जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि 74 यूनिटों में बहाली की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहे हैं. सभी चीजें लास्ट स्टेज पर है़ं.

Next Article

Exit mobile version