नीतीश कुमार का ‘सात’ अंक से बेहद खास रिश्ता, पहली बार बने थे सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री

Nitish Government Formation: बिहार में सातवीं बार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश कुमार से सात अंक (Seven Number) का खास रिश्ता रहा है. उनके राजनीतिक जीवन में सात अंक काफी अहम पड़ाव साबित हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2020 12:33 PM

Nitish Government Formation: बिहार में सातवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार दिग्गज पुरुष रहे हैं. संपूर्ण क्रांति आंदोलन से छात्र राजनीति में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया. बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने राज्य की लंबे वक्त तक सेवा की है. बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार से सात अंक का खास रिश्ता रहा है. उनके राजनीतिक जीवन में सात अंक काफी अहम पड़ाव साबित हुआ है.


नीतीश कुमार के साथ 7 का पुराना रिश्ता

  • समता पार्टी ने पहली बार 7 सीट जीती

  • पहली बार 7 दिन के लिए सीएम बने

  • रेल मंत्री रहते सप्त क्रांति एक्सप्रेस चलवाई

  • नीतीश कुमार की सबसे खास योजना 7 निश्चय

  • इस बार जदयू को 43 सीट मिली (4+3=7)

  • आज सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ

  • आज 16 तारीख है, इसका भी योग 7

Also Read: बिहार में हार पर महागठबंधन में तकरार, RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- ‘राहुल गांधी BJP के मददगार’
लो-प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले मुख्यमंत्री

इस बार चुनाव परिणाम में नीतीश कुमार की पार्टी ने 43 सीटें जीती. बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की. चुनाव परिणाम में एनडीए को 125 सीटें मिली है. आज नीतीश कुमार बिहार के अगले सीएम की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर खास तैयारियां की गई है. शपथ ग्रहण के साथ ही नीतीश कुमार एक नया रिकॉर्ड भी रच देंगे. लो-प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले नीतीश कुमार ने हमेशा सेवा को प्राथमिकता दी.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version