Flood In Bihar: भूतही बलान और गंडक का पानी उफनाया, बिहार के इन जिलो में बाढ़ का खतरा बढ़ा, अलर्ट मोड में प्रशासन

flood in bihar latest news: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित जिले में हो रही लगातार बारिश से भूतही बलान नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढाव हो रहा है. देर शाम जलस्तर खतरे निशान से उपर चला गया. जबकि दिन भर जलस्तर में उतार चढ़ाव होता रहा. बाढ नियंत्रण विभाग झंझारपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुवह भूतही बलान नदी का जलस्तर खतरे निशान से उपर बह रही थी. पर दोपहर में यह कम हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 2:34 PM

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित जिले में हो रही लगातार बारिश से भूतही बलान नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढाव हो रहा है. देर शाम जलस्तर खतरे निशान से उपर चला गया. जबकि दिन भर जलस्तर में उतार चढ़ाव होता रहा. बाढ नियंत्रण विभाग झंझारपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुवह भूतही बलान नदी का जलस्तर खतरे निशान से उपर बह रही थी. पर दोपहर में यह कम हो गया. पर देर शाम एक बार फिर जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई.जिससे जलस्तर खतरे निशान से उपर चली गयी.

वहीं इंडो-नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंडक का पानी उफान पर है. जिसके कारण बाल्मिकी नगर गंडक बराज से बुधवार को दिन के 11 बजे चार लाख 80 हजार क्यूसेक, दोपहर 12 बजे चार लाख 80 हजार, दो बजे 4 लाख 12 हजार और शाम चार बजे चार लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण पूर्वी चंपारण के अरेराज, गोविंदगंज दियारा क्षेत्र के गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. बाढ़ में जंगल से दह कर आये, जंगली जानवर भी जान बचाने को उंचे स्थान की तलाश कर रहे है.

हालांकि राहत की बात यह है कि कमला नदी का जलस्तर मंगलवार से स्थिर है. जिस प्रकार मंगलवार को जलस्तर खतरे निशान को छूकर बह रही थी, उसी प्रकार बुधवार को भी जलस्तर रहा. बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय ने बताया कि भूतही बलान का जलस्तर 68. 30 प्वाइंट पर है. वहीं कमला बलान का जलस्तर 49. 30 है. उन्होंने कहा कि बारिश लगातार हो रही है. नदियों का जलस्तर में बढ़ाव होने की आशंका है.

बताते चलें कि बिहार के अररिया, सुपौल, दरभंगा किशनगंज, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और पटना जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके बाद आपदा विभाग ने इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की है.

Also Read: Bihar Flood 2021: नेपाल में जलप्रलय से टेंशन में बिहार, 9 जिलों में NDRF टीम तैनात

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version