Bihar: मोतिहारी में 54 विद्यालयों में शुरू होगी डिजिटल पढ़ाई, स्मार्ट बनेंगे बच्चें

Bihar के मोतिहारी में 54 विद्यालयों के छात्र -छात्राएं अब डिजिटल पढ़ाई करेंगे. इन चिह्नित विद्यालयों में शीध्र डिजिटल पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. 54 विद्यालयों में आइसीटी लैब बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2022 5:22 AM

Bihar के मोतिहारी में 54 विद्यालयों के छात्र -छात्राएं अब डिजिटल पढ़ाई करेंगे. इन चिह्नित विद्यालयों में शीध्र डिजिटल पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. 54 विद्यालयों में आइसीटी लैब बनाया जा रहा है. इन विद्यालयों के छात्र – छात्राए अब प्रोजेक्टर व मॉनिटर के माध्यम से स्मार्ट पढ़ाई करेगी. आइसीटी लैब निर्माण में प्रति विद्यालय दो लाख 33 हजार रूपये खर्च होगे. चिन्हित प्रत्येक विद्यालय के एक कमरे में 10 मोनिटर,एक प्रोजेक्टर ,स्मार्ट बोर्ड ,प्रिंटर, 30 कुर्सी ,स्पीकर, इन्भर्टर ,बल्ब आदी लगाए जाएगें. विद्यालयों में इन समाग्रियों को अम्री इनफ्रोटेक कंम्पनी लगा रही है. बच्चों को पढाने के लिए कंपनी की ओर से प्रत्येक विद्यालय में एक-एक इंसटक्टर की नियुक्ति की गई है.

इन विद्यालयों में होगी पढ़ाई

आइसीटी लैब को लेकर जिन 54 विद्यालयों को चयनित किया गया है उनमें उवि सुखी सेमरा रामगढ़वा,नथुनी दुर्गा उवि पुरंदरा फेलही रक्सौल,उवि सिरनी कोठी, उवि गयाघाट, शीव शंकर सिह उवि रघुनाथपुर, श्री विष्णु प्रगाश पल्स टू वि मधुबन, यूएचएस विशुनपुरवा तुरकौलिया, यूएचएस चंदन बारा उर्दू ढाका, यूएचएस चिंतामनपुर चकिया, यूएचएस गौनाहा रक्सौल, यूएचएस पानापुर तेतरिया, बीएस बुनियादी विद्यालय भेलवा सर्किल घोड़ासहन, जीएमएस अरेराज बालक, जीएमएस आर्य कन्या रक्सौल, जीएमएस बाजिदपुर मधुबन, जीएमएस बड़हरवा महामदा कल्याणपुर आदि शामिल हैं. जिला समन्यक राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालयों में समाग्री उपलब्ध करायी जा रही है. अक्टूबर में पढाई शुरू हो जाएगी.

कहते हैं अधिकारी

इन विद्यालयों के बच्चे आईसीटी लैब के माध्यम से डिजिटल पढ़ाई करेगे. बच्चो के लिए यह नयी व रोचक व्यवस्था है .इस लैब से पढ़ाई कर बच्चे स्मार्ट बनेगे. यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो.

संजय कुमार, डीइओ ,मोतिहारी पूर्वी चंपारण

Next Article

Exit mobile version