बिहार में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 495 केस, COVID-19 से बचाव में संजीवन App मददगार

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 495 मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले राजधानी पटना में मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 3:29 PM

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 495 मामलों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले राजधानी पटना में मिले हैं. इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,267 हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में छठ पूजा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले

पिछले 24 घंटे में केस: 495

पटना में मिले केस: 183

कुल एक्टिव केस: 6,267

कोरोना संक्रमण ओर संजीवन एप

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संजीवन मोबाइल एप बनाया गया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप में जरूरी जानकारियां दर्ज करने के बाद आप इसकी मदद ले सकते हैं. एप से कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही जांच, इलाज और अहम जानकारियां हासिल की जा सकती है.


संजीवन मोबाइल एप में क्या खास है?

  • कोविड-19 जांच के लिए रजिस्ट्रेशन

  • नजदीकी जांच केंद्र की जानकारी

  • मोबाइल पर कोविड-19 जांच रिजल्ट

  • कोविड स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी

  • नजदीकी आइसोलेशन सेंटर का पता

  • आइसोलेशन सेंटर में बेड की मौजूदगी

  • होम आइसोलेशन की जानकारी देना

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version