Bihar Breaking News Live: बेतिया में तेज रफ्तार की थार गाड़ी ने 5 को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत
Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को…
लाइव अपडेट
रेलवे अंडरपास से टकरायी बस, छत पर बैठे कांवरिया की मौत
दिघवारा (सारण). छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के सामने 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे अंडरपास से गुजरने के दौरान कांवरियों से लदी बस के टकराने जाने से बस की छत पर सवार एक कांवरिये की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गये. बस पर लगभग 70 कांवरिया सवार थे. सभी कांवरिया उत्तरप्रदेश के कुशीनगर व पश्चिमी चंपारण के आसपास के निवासी थे. मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण के भितहा थाना क्षेत्र के हथुअवा गांव निवासी ध्रुव पांडेय के रूप में हुई है. बस चालक कुशीनगर जिले के परौना गांव निवासी राजू सिंह ने बताया कि सभी लोग बाबाधाम से लौट रहे थे.
कोढ़ा में सड़क दूर्घटना में पिता-पुत्र घायल
गेड़ाबाड़ी. थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी- फलका पथ के काली स्थान के निकट बाइक सवार को ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे दोनों बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा निवासी अवधेश यादव अपने पुत्र त्रिलोक यादव के साथ गेड़ाबाड़ी बाजार आये थे. और रोजमर्रा की सामान खरीद कर वापस घर जाने के दौरान फलका रोड में काली स्थान के समीप तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ने बाइक सवार को धक्का मार कर फरार हो गया. बाइक सवार घायल होकर सड़क के किनारे गिर पड़े. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया.
तीन घंटे के अंदर लूट की पिकअप बरामद
पसराहा. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर लूटी गई पिकअप को बरामद किया है. पसराहा थाना के एसआइ अकरम खान द्वारा सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा थाना अंतर्गत सुगमा चौक रसलपुर रोड से लावारिस अवस्था में लूटी गयी. पिकअप को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात ग्यारह बजे पसराहा थाना से महज एक किलोमीटर पश्चिम से पिकअप को स्कॉर्पियो से आये अपराधियों ने ड्रावर के साथ मारपीट कर पिकअप लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना पसराहा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआइ अकरम खान पिकअप का पीछा करना शुरू किया. पिकअप में जीपीएस होने के कारण गाड़ी का लोकेशन मिलता रहा. गाड़ी के लोकेशन के आधार पर सहरसा जिले के राज सोनवर्षा थाना को सूचना दी गयी. पुलिस को देख अपराधी पिकअप को सुगमा चौक रसलपुर रोड पर छोड़ कर भाग गया. मौके पर पहुंची पसराहा पुलिस ने पिकअप को तीन घंटे के भीतर बरामद कर लिया.
लहरिया कट बाइक चला रहे युवक की हादसे में मौत
सरैया. थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने थाना क्षेत्र के अयोधपुर निवासी जख्मी अजय कुमार राम (28) को सीएचसी सरैया लाया, जहां से गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मृतक की पहचान अयोधपुर गांव निवासी कमलेश कुमार राम (26) के रूप में की गयी.
छावनी में तेज रफ्तार की थार गाड़ी ने 5 को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत
बेतिया: शहर के छावनी में तेज रफ्तार की थार गाड़ी ने पहले 5 राहगीरों को रौंद दिया और फिर सविर्स लेन के गार्डर में जा टकराई. हादसे में महिला समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो जख्मी हो गये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्डर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थार गाड़ी को कब्जे में ले रखी है. जबकि थार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी डी अमरकेश मौके पर पहुंचे हैं. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि घायलों को एसपी ने इलाज के लिए जीएमसीएच भेजवाया है. मौके पर भारी भीड़ जुट गई है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.
महापड़ाव में भाग लेने का निर्णय
दलसिंहसराय. भाकपा चकबहाउद्दीन शाखा की बैठक सिजौली में सुखदेव दास की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस पर संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ पटना कारगिल चौक पर महापड़ाव में भागीदारी का निर्णय लिया गया. इस मौके पर रामबिलास शर्मा, मो. युनूस, जगदेव दास, तिरपित राय, पाचो पासवान, दशरथ साह मौजूद थे.
ट्रक की ठोकर से वैशाली के बाइक सवार घायल
सकरा़ (मुजफ्फरपुर). थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर सीहो चौक के पास सोमवार को ईंट लदे ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये़ दोनों घायल वैशाली जिले के कुरिया निवासी अवधेश कुमार (25) एवं लछुराव गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार (25) हैं. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि घायल अवधेश कुमार की सोमवार को शादी होनी थी. शाम में बरात जानी थी़ इसकी तैयारी के लिए अवधेश अपने जीजा चंद्रशेखर के साथ मुजफ्फरपुर से बाइक से खरीदारी कर घर लौट रहा था. इस दौरान उमेश ईंट लदे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में अवधेश का पैर कुचल गया.
नहर के समीप से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
सोनवर्षाराज बसनही थाना क्षेत्र के बलिया नहर के समीप से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान बडगांव पंचायत के बलिया गांव निवासी विशंभर ऋषिदेव के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बलिया नहर के समीप एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना के आधार पर पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया. जहां शव के पास से एक साइकिल बरामद किया गया. आसपास से लोगों के पूछताछ के क्रम में शव की पहचान बडगांव पंचायत के बलिया गांव निवासी विशंभर ऋषिदेव के रूप में की गयी. जो रघुनाथपुर गांव स्थित अपनी पुत्री के ससुराल से वापस घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल परिजनों ने किसी तरह का कोई लिखित शिकायत नहीं की है.
भागलपुर के पहले डॉल्फिन सर्कल के रंगीन लाइट का लिया ट्रायल
भागलपुर के पहले डॉल्फिन सर्कल के रंगीन लाइट का ट्रायल सोमवार को लिया गया. इसका निर्माण सुंदरवन के पास कराया जा रहा है. केसीपीएल के रीजनल डायरेक्टर अमित कुमार सिंह और पीडीएमसी के अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन डॉल्फिन सर्कल की लाइट में लगे फव्वारे का ट्रायल लिया. उक्त अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा. इसके चालू होने के बाद यं का नजारा बदला हुआ नजर आयेगा. डॉल्फिन सर्कल की रंगीन लाइटें लोगों को आकर्षित करेगी.
बरामद अधेड़ के शव मामले में पुत्र ने थाना में दर्ज कराया यूडी केस दर्ज
अमरपुर. थाना क्षेत्र के बाबा ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर के समीप चांदन नदी के बीचोंबीच स्थित कर्णचिता भूमि के कामा पहाड़ी पर गत रविवार को बरामद अधेड़ के शव के मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. बांका थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी मृतक अनंत झा के पुत्र सौरव झा ने बताया है कि आर्थिक तंगी के कारण उनके पिता कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान चल रहे थे.
नशे की हालत में गिरफ्तार
तरियानी/ तरियानी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी गांव से रणविजय सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जिसकी पुष्टि तारियानी प्रभारी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने की.
बेगूसराय में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े लूट
बेगूसराय में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक बाबा स्थान के पास की है. दरअसल, लूट की घटना उस वक्त हुई जब निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी समूह की मीटिंग में शामिल होने के लिए मक्खाचक बाबा स्थान पहुंचे थे. इस बैठक में शामिल होने के लिए कंरनी के एसएम बिट्टू कुमार भी मक्खाचक बाबा स्थान पहंचे थे.उनके पास तीन मीटिंग के कलेक्शन का 1.5 लाख रूपया था, तभी तीन नकाबपोश अपराधी वहां आ धमके और पिस्टल की नोंक पर उनसे रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए. भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.
फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के समीप छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सोनेलाल साह के रूप में हुआ है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि बीते 28 मई को ब्रह्मपुरी गांव में मारपीट की घटना घटी थी, जिस मामले में उक्त अभियुक्त नामजद था. घटना के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मुरारपुर गांव में नवविवाहिता ने की आत्महत्या
हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मुरारपुर गांव में सोमवार की सुबह एक 22 वर्षीय नवविवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका पुष्पा देवी पति किशन राम की पत्नी बतायी जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह उसके परिवार वालों ने सूचना दिया कि मेरी बहू का शव घर के पंखे से लटका हुआ है. सूचना पाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पंखे से नीचे उतारा गया. जांच के उपरांत उसे पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया.
पारस गुट की सांसद वीणा देवी ने की चिराग से मुलाकात, कयासों का बाजार गर्म
अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद पारस गुट की सांसद वीणा देवी चिराग पासवान के आवास पर पहुंच गयीं. सांसद वीणा देवी ने चिराग पासवान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है इसका पता अभी नहीं चल सका है. बता दें कि वीणा देवी राष्ट्रीय लोक जनता जनशक्ति पार्टी पारस गुट की सांसद हैं. चिराग पासवान से वीणा देवी की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
किशोरी के अपहरण का मुकदमा किया गया दर्ज
गोपालगंज. एक माह पूर्व किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. शहर के बंजारी की रहने वाली किशोरी एक माह पूर्व शहर में किसी काम के लिए आयी थी. शाम तक नहीं लौटी, तो परिजनों खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन कर रहे थे. इस बीच पता चला कि उत्तर प्रदेश के तमकुही रोड के रहने वाला उनका रिश्तेदार ओमप्रकाश प्रसाद भी उसी दिन से अपने घर से गायब है, तो परिजनों ने ओम प्रकाश प्रसाद सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस पर हमला के आरोपी सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार
मेहसी. पुलिस पर हमला के आरोपी सहित एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के चकनगरी और कस्बा मेहसी से हुई है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मेहसी कांड संख्या 111/23 के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के चकनगरी निवासी रामनाथ पासवान को दारू पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई करने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा अभियुक्त अजय पटेल पिता बैजू पटेल कस्बा मेहसी से गिरफ्तार किया गया. अजय पटेल दारू बेचने का कांड संख्या 192/23 का अभियुक्त था.
बेरथू में पंखे से लटक कर महिला ने की आत्महत्या
करायपरसुराय. सोमवार की सुबह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू गांव में एक महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान बेरथू गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी रेशमी कुमारी है.ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व शंभू यादव अपने पुत्र दीपक की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी . मृतक का पति टेंपो चलाकर घर का भरण पोषण करता था. घरेलू विवाद में अक्सर पति- पत्नी के बीच में नोकझोंक होती रहती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद करायपरसुराय थाना अध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ बेरथू गांव में पहुंचकर मृतका का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल अब तक कोई भी आवेदन मृतका के परिजन के द्वारा नहीं दिया गया है.
कक्षपाल को तुरंत निलंबित करने का निर्देश
पटना: पटना के बेऊर जेल रविवार की सुबह जमकर बवाल काटा गया. अनंत सिंह के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. इसमें चार कक्षपाल घायल भी हो गए. मामला अनंत सिंह के वार्ड का गेट रात भर खुले रह जाने का था. इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कक्षपाल को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. पूरे घटनाक्रम पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की मांग की गई है. कुल 31 कैदियों को दूसरे जेल में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
फरार तस्कर गिरफ्तार
लखनौर . महुली गांव के गणेश साफी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित शराब कांड में फरार चल रहा था. थानाघ्यक्ष निलीमा कुमारी ने कहा कि शराब मामले में फरार तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. उसे जेल भेज दिया गया है.
पुनपुन नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
हसपुरा. प्रखंड के अलपा गांव के समीप पुनपुन नदी में डूबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर शाम की है. मृतक की पहचान अलपा गांव निवासी रामचंद्र मिस्त्री के रूप में हुई है. रामचंद्र रविवार को नदी पार कर काम करने कस्तुरीपुर गया था. घर वापस लौटने के क्रम में नदी पार करने के दौरान तेज धार में बह गया. रामचंद्र मिस्त्री जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन, कहीं पता नहीं चल सका. सोमवार को सूचना मिली की उपहारा थाना क्षेत्र के बजलपुर गांव के समीप पुनपुन नदी में एक शव उतरा रहा है. इसकी जानकारी हसपुरा प्रभारी सीओ डॉ शोभा कुमारी को मिली. कुछ ही क्षण में पुलिस की टीम पहुंच गयी और परिजनों से पूछताछ के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव बेंगलुरु के लिए रवाना
विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है. बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता बेंगलुरु के लिए कूच कर रहे हैं. विपक्षी दलों के महाजुटान में हिस्सा लेने के लिए ख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये हैं.
अमित शाह से मिलने पहुंचे चिराग, चल रही बैठक
लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान थोड़ी देर पहले गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. सीट विभाजन को लेकर दोनों नेताओं के बीच बैठक चल रही है.
पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा
पटना यूनिवर्सिटी के नदवी हॉस्टल के छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा किया जा रहा है. छात्र यूनिवर्सिटी प्रसाशन द्वारा हॉस्टल खाली करने के आदेश के विरोध में ये हंगामा कर रहे हैं. हंगामा कर रहे छात्रों ने प्रॉक्टर का घेराव कर उन्हें चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि किसी भी हालत में हॉस्टल खाली नहीं करेंगे. हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में कैंपस में पुलिस बाल भेजा गया.
औरंगाबाद में जमीनी विवाद में मारपीट, आठ जख्मी
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के कचनपुर टोले मुंगयाठी बिगहा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनो पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रथम पक्ष से उसी गांव के भिखारी महतो की 60 वर्षीय पत्नी शारदा देवी, 27 वर्षीय प्रेमचंद कुमार व 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी तथा रोहतास जिले के सोनौरा गांव निवासी भजन सिंह व 40 वर्षीय पत्नी गीता देवी जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के प्रयाग मेहता के 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी, 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बसंत मेहता के 50 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल है.
औरंगाबाद में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
दाउदनगर-औरंगाबाद रोड में जिनोरिया के पास एक ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गयी. मृतक 30 वर्षीय भोला कुमार धेवही का निवासी बताए जाते हैं. मृतक ट्रैक्टर से गेंहू उतार रहा था उसी दौरान हादसा हो गया. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया है. इधर, भखरुआं में उक्त ट्रक को लोगों में पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस उसे ले गयी.
खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में सोमवार की सुबह घर के नजदीक एक युवक को गोली से बदमाशों ने छलनी कर दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बंदेहरा निवासी देवो गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र छोटू गुप्ता अपने घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आकर उसपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए. परिजनों ने पास पहुंच कर छोटु कुमार को उठाकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. परंतु छोटु गुप्ता की मौत मौके पर ही हो गई. गुस्साए परिजनों ने पहले बंदेहरा चौक पर सड़क फिर एन एच 31 पर थाना के सामने शव को रखकर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस एवं डीएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर कर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया. जाम हटाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया
हाजीपुर सदर अस्पताल के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर
हाजीपुर सदर अस्पताल के सफाईकर्मी मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. जिसकी वजह से अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है. अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए आक्रोशित सफाई कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. सभी ने झाड़ू, पोंछा और वाइपर लेकर सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया है.
उपेन्द्र कुशवाहा जाएंगे दिल्ली
NDA की बैठक में शामिल होने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा पटना से दीली जाएंगे. इसके लिए कुशवाहा को बीजेपी नेताओं द्वारा फोन कर आमंत्रण दिया गया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हर बात मीडिया को बताई जाय यह ज़रूरी नहीं, बैठक है और इसको लेकर मीडिया को बताना ठीक नहीं
बांका में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
बांका में सोमवार को तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. बांका जसीडीह रेल लाइन पर सुबह 5 बजे के करीब हुए इस हादसे में देवघर अगरतला एक्सप्रेस से तीन युवक कट गए. पपरेवा जंगल के पास यह हादसा हुआ है. तीनों मृतक कटोरिया अंतर्गत उदयपुरा के रहने वाले थे.
सुपौल में चोरों ने बैंक में लगायी आग
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने चोरी की नियत से ग्रिल का ताला काटकर बैंक के अंदर घुसे. जिसके बाद लॉकर को खोलने की कोशिश की गई. लेकिन लॉकर नहीं खुला तो चोरों ने बैंक में आग लगा दी और वहां से भाग निकले. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो देखा की बैंक धू धू कर जल रही है. जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. तब मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बैंक का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं एसपी शैशव यादव भी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी,. हैरत की बात है कि बैंक से कुछ ही दूरी पर हरदी का पुलिस कैंप भी है. बाबजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कह रही है.
जमुई में कांवरिया वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर
जमुई में कांवरिया वाहन और ईंट लदे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर होने की वजह से एक महिला कांवरिया की मौत हो गई. वहीं, 20 कांवरिया के घायल होने की सूचना है. यह घटना जमुई-सिकंदरा मार्ग पर हुई है. सभी कांवरिये नवादा जिले के रहने वाले हैं
पटना में एटीएम लूटने का प्रयास
कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया है. इस बार अपराधी एक बार में एसबीआइ की दो एटीएम को लूटने पहुंचे थे. अपराधियों ने एटीएम का ऊपरी हिस्सा लगभग खोल लिया था, लेकिन इसी दौरान कंकड़बाग थाने की गश्ती गाड़ी पहुंच गयी. एटीएम के पास पुलिस को देख अपराधी फरार हो गये. सभी को भागते देख पुलिस जब एटीएम को ओर गयी तो पाया कि एसबीआइ की लगी दो एटीएम का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ है.
मुजफ्फरपुर में बाइक और स्कार्पियो की टककर में एक की मौत
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर साहेबगंज पथ पर बरुराज थाना क्षेत्र के चनहीं चौक के समीप एक स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार पचीस वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंची पीएसआई नंदनी गुप्ता ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार फुलवरिया से मोतीपुर की ओर जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सरकार और प्रशासन के खिलाफ सांसद सिग्रीवाल ने कोतवाली थाने में दिया आवेदन
भाजपा द्वारा निकाले गये विधानसभा मार्च में लाठीचार्ज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने कोतवाली थाने में सीएम, डिप्टी सीएम, डीएम, एसएसपी समेत अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. वहीं, बाढ़ के भाजपा नेता राजेश सिंह राजू ने भी कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. उनकी ओर से ये दोनों आवेदन पूर्व मंत्री जिवेश मिश्रा और विधायक नीरज कुमार बब्लू ने थाने में जमा किया है. नेता राजेश सिंह राजू ने आवेदन में कहा है कि लाठीचार्ज में मेरा दाहिना हाथ टूट गया है.
अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र में चार मासूम डूबे
अररिया ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गयी. पहली घटना प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत की है. यहां 12 वर्षीय बालक साकिर नहाने के लिए पटेगना खवासपुर मुख्य मार्ग के डूबा टोला से पश्चिम गया था, जहां गहरे पानी में जाने से बालक डूब गया. ग्रामीणों के द्वारा जब तक उसे पानी से बाहर निकाले. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. दूसरी घटना मदनपुर पूर्वी पंचायत की है, जहां शनिवार को वार्ड संख्या तीन अंतर्गत चांद भाग निवासी मो परवेज के पुत्र आठ वर्षीय पुत्र अशद अपनी मां के साथ मदनपुर बाजार गया था. लौटने के क्रम में मदनपुर मंटू चौक मुख्य मार्ग पर अपनी मां के साथ हाथ थामे सड़क पार कर रहा था. इसी बीच सरदार पोखर के समीप मासूम अशद का हाथ पानी के तेज रफ्तार में छूट गया व मासूम पानी के रेत में बह गया. सदर प्रखंड की कमलदाहा पंचायत के प्रेमनगर गांव की है, जहां शनिवार करीब तीन बजे आठ वर्षीय बालक राजनूर नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. बालक प्रखंड क्षेत्र के रजोखर वार्ड संख्या पांच निवासी मो परवेज का पुत्र था. सदर प्रखंड के ही झमटा पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत मेटन गांव निवासी अल्ताफ के आठ वर्षीय पुत्र फैजान शनिवार शाम करीब चार बजे घर से दक्षिण कलभर्ट के समीप खेल रहा था. इस क्रम में मासूम भलुआ नदी के समीप गहरे पानी में चला गया.
पटना जिले में मलेरिया के मिले 13 मरीज, पांच जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा
बारिश का सीजन आते ही पानी में मच्छरों के लार्वा पनपने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह में 13 मरीज मलेरिया के चिह्नित किये जा चुके हैं, जबकि शहर के पांच स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया जा चुका है. वहीं, डॉक्टरों ने टीम ने जब संबंधित मलेरिया के मरीजों की केस हिस्ट्री का पता लगाया, तो इनमें छह ऐसे मरीज हैं, जो ओडिशा की यात्रा कर पटना आये हैं. इसके अलावा दो मरीज दिल्ली व एक झारखंड से बीते दिनों पटना आये. बाकी मरीजों की हिस्ट्री पटना में ही निकली है.
पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद चौधरी के निधन पर शोक
मधुबनी. लंबे समय से बीमार चल रहे जदयू के पूर्व विधान पार्षद डा.विनोद चौधरी के निधन पर पूर्व विधान पार्षद प्रो. बिनोद कुमार सिंह ने काफी गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्व विधान पार्षद प्रो.सिंह ने बताया कि प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ विनोद चौधरी काफी मृदुभाषी,सहज और लोकप्रिय व्यक्तित्व के स्वामी थे. वे मधुबनी जिला जदयू के जिला संगठन प्रभारी भी रहे तथा संगठनात्मक कार्यों में अपने ओजपूर्ण सर्वसुलभ उदार व्यक्तित्व से जिले के सभी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. प्रो. सिंह ने बताया कि दिवंगत शिक्षाविद् डाॅ चौधरी के साथ उनका पारिवारिक काफी मधुर संबंध था. उनका असामयिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है. निधन पर पूर्व मुखिया राम बहादुर चौधरी सहित अन्य ने भी शोक प्रकट किया है.
पटना जिले में 17 जन वितरण दुकानदारों का लाइसेंस रद्द
पटना जिले में जन वितरण दुकानदारों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर 17 दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया है. इसमें पटना सदर अनुमंडल में सबसे अधिक आठ दुकान शामिल हैं. वहीं दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में सात दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया है. इसके अलावा पटना सिटी अनुमंडल में एक व पालीगंज अनुमंडल में एक दुकान का एसडीओ ने लाइसेंस रद्द कर आगे की कार्रवाई के लिए लिखा है. इन दुकानदारों के खिलाफ राशनकार्ड धारियों ने खाद्यान्न देने में गड़बड़ी की शिकायत की थी.
लखनपुर कमला धार में वृद्ध की डूबने से हुई मौत
कटिहार के हसनगंज प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत लखनपुर गांव कमला धार में शनिवार को भैंस चराने नदी के उस पार गये 65 वर्षीय वृद्ध मटरु महतो की शाम को लौटने क्रम में पैर फिसल जाने से नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. मौके पर नदी में शनिवार की देर रात तक काफी खोजबीन करने के बाद शव बरामद नहीं हो सका.
पूर्णिया में बाढ़ के पानी में डूबने से किशोरी की हुई मौत
पूर्णिया. बाढ़ के पानी में डूबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. घटना अमौर थानाक्षेत्र की बकैनिया बरेली पंचायत के वार्ड नंबर तीन कर्बला टोला जलकर की है. दोपहर में इदरीश उर्फ इद्दु की पुत्री अफसाना पनार नदी पर गयी थी. पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गयी, जहां डूबने से मौत हो गयी.
