Bihar Board 10th Result: स्टेट टॉपर रुम्मान अशरफ का एनडीए है सपना, बोले- सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को घोषित हुए मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में शेखपुरा जिले का रुम्मान अशरफ स्टेट टॉपर घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम की खबर आते ही शेखपुरा शहर के अहियापुर स्थित बांग्ला पर मोहल्ले में रुम्मान अशरफ के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 3:41 PM

शेखपुरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को घोषित हुए मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में शेखपुरा जिले का रुम्मान अशरफ स्टेट टॉपर घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम की खबर आते ही शेखपुरा शहर के अहियापुर स्थित बांग्ला पर मोहल्ले में रुम्मान अशरफ के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है.

परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं

स्टेट टॉपर रुम्मान अशरफ शहर के अहियापुर निवासी व प्राथमिक विद्यालय बालक मकतब सकुनत के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नजीबुर रहमान के पुत्र हैं. रुम्मान अशरफ की मां शबनम परवीन हाउस वाइफ हैं. टॉपर रुम्मान अशरफ मूल रूप से चेबाड़ा प्रखंड के चकंदरा पंचायत अंतर्गत चकंदरा गांव के निवासी है. परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के बाद रुम्मान अशरफ और उनके परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है.

एसएसटी विषय से सबसे अधिक लगाव 

इस मौके पर टॉपर रुम्मान अशरफ ने राष्ट्र सुरक्षा में जाने के लिए एनडीए की परीक्षा पास करने का सपना बताया है. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए प्रतिदिन वे 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. पढ़ाई में सबसे अधिक लगाव एसएसटी विषय से बताया है. साधारण परिवार से आने वाले रुम्मान अशरफ एक भाई और एक बहन है.

प्रेमजीत को बताया प्रेरणास्रोत 

इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने गांव चकंदरा के स्टेट टॉपर रहे प्रेमजीत नामक छात्र को अपनी प्रेरणा बताया है. शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा होते हैं शेखपुरा जिले में बिहार टॉपर रुम्मान अशरफ को बधाई देने के लिए लगातार लोग उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version