Bihar Board 10th Result 2022: होली के बाद किसी दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, जानिए क्या है अपडेट

बिहार बोर्ड होली के बाद किसी भी दिन 10 वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. 12 वीं का रिजल्ट 17 मार्च को आने की संभावना है . उनका कहना है कि रिजल्ट बेबसाइट के साथ साथ SMS के जरिए भी मिल सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2022 6:07 PM

पटना. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2022) 17 मार्च 2022 को जारी किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही सूचना है कि इस माह के अंत तक बिहार बोर्ड 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर देगा. बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के पेपर 17 मार्च 2022 तक चेक हो जायेगा. इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर वेरिफिकेशन इंटरव्यू (Bihar Board Topper Interview) शुरू करेगा.

17 मार्च को आ सकता है 12वीं का रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार बोर्ड 12वीं का टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस 14 मार्च 2022 को शुरू कर दिया गया था. 12वीं का टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस का काम पूरा हो गया है. 17 मार्च को रिजल्ट आने की उम्मीद है. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) आयोजित करवाने और रिजल्ट (BSEB Result 2022) जारी करवाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है.

कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होली के तुरंत बाद जारी होने की संभावना है. दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के पेपर का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 तक पूरा कर लेगा. उसके बाद होली का त्योहार है. होली के बाद बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर वेरिफिकेशन इंटरव्यू (Bihar Board Topper Interview) शुरू करेगा. इसमें तीन से चार दिन लगते हैं. इस कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.

SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने कहा कि 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी जारी किए जाएंगे. बिहार बोर्ड वेबसाइट के क्रैश हो जाने की स्थिति में छात्र मैसेज के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (Bihar Board Results 2022). इसके लिए मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें. फिर टाइप करें: ‘BIHAR10 <स्पेस>रोल नंबर’ और 56263 पर भेज दें. रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version