BIG BREAKING: मोतिहारी में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद, हिंसक झड़प में एक दर्जन से ज्यादा घायल, पुलिस तैनात

बिहार के मोतिहारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को हिंसक झड़प की घटना हुई. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है. बताया जाता है मोतिहारी जिले के मुसहरी टोला में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 6:31 PM

बिहार के मोतिहारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को हिंसक झड़प की घटना हुई. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है. बताया जाता है मोतिहारी जिले के मुसहरी टोला में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद हुआ. बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े और बात हिंसक झड़प तक पहुंच गई. झड़प में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद एक गुट ने सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करते रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटाया.

Also Read: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां पूरी, विपक्ष के हमलावर होने के पूरे आसार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस की कोशिश से मामला शांत 

बताया जाता है मुफसिल थाना के भरौलिया में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में महिला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर मारपीट के विरोध में एक समुदाय के लोगों ने मोतिहारी-ढाका पथ को घंटों जाम किया. स्थानीय मुखिया और थानाध्यक्ष के समझाने पर मामला शांत हुआ, तब जाकर ट्रैफिक नॉर्मल हो सका. घटना को लेकर दोनों गुटों के लोगों ने थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है. मामले की जांच जारी है.

Also Read: तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही पहुंचे डीएम और एसपी, 27 घंटे के अंदर छह लोगों की हुई मौत, प्रशासन की बढ़ी बेचैनी
दो गुटों में कैसे हो गया खूनी संघर्ष?

जानकारी के मुताबिक भरौलिया के मुसहरी टोली के छात्र मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. इसी बीच यादव समुदाय के कुछ युवकों से विवाद हो गया. उसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गई. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. देर शाम सतपुर गांव के कुछ यादव समुदाय के लोग मोतिहारी से घर लौट रहे थे. रास्ते में मुसहर टोली के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. रास्ते में घेरकर जमकर पिटाई करने की खबर भी मिली. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version