Bhagalpur News: श्राद्ध भोज में नानी के घर आये युवक की तालाब में डूबने से मौत

सनोखर थाना क्षेत्र के बोचाही गांव में तालाब में डूबने से सूरज सिंह (21) पिता सुदेशर सिंह की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:17 PM

प्रतिनिधि, सन्हौला

सनोखर थाना क्षेत्र के बोचाही गांव में तालाब में डूबने से सूरज सिंह (21) पिता सुदेशर सिंह की मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक आरा जिला के देवधा थाना क्षेत्र के करारा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार सूरज सिंह अपने ननिहाल बोचाही गांव में नानी के श्राद्ध भोज में शामिल होने आये थे. श्राद्ध का यह अंतिम दिन था, लेकिन जब माता-पिता और परिजनों ने उसे घर और आसपास खोजा तो वह कहीं नहीं मिला. काफी देर तलाशने के बाद किसी ग्रामीण ने गांव से बाहर दिलीप सिंह के तालाब किनारे उसके कपड़े होने की बात कही. परिजनों ने कपड़ों से सूरज को पहचान लिया. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी.

जाल डाल कर पोखर से निकाला गया शव

ग्रामीणों की मदद से तालाब में जाल डालकर खोजबीन शुरू की गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सूरज का शव बरामद हुआ. जानकारी मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन मृतक के माता-पिता और मामा ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की लिखित अर्जी दी. इस हृदयविदारक घटना के बाद सूरज के घर में कोहराम मच गया. माता-पिता सदमे में हैं और बार-बार बेहोश हो रहे हैं. गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है