Bhagalpur news भक्ति और कर्तव्य से ही मिलती है मुक्ति

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को मुक्ति के लिए भक्ति अनिवार्य है

By JITENDRA TOMAR | December 30, 2025 12:58 AM

सुलतानगंज मुख्य बाजार स्थित नयी दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को मुक्ति के लिए भक्ति अनिवार्य है और जब कर्म के साथ भगवत भजन जुड़ जाता है, तब जीवन में सफलता सहज रूप से प्राप्त होती है. सोमवार को कथा के दौरान स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने कहा कि कर्तव्य पालन से बड़ा कोई धर्म नहीं है. मानव अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे, यही सच्ची पूजा है और इसी से भगवान प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान अपनी कृपा से पतित से पतित व्यक्ति का उद्धार कर देते हैं, बशर्ते मनुष्य का भाव शुद्ध हो. संगीतमय कथा में भक्ति रस से सराबोर वातावरण में श्रद्धालु झूमने को विवश हो गये. भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन करते हुए माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन पूजा, गोप कन्या चीरहरण और मानमर्दन जैसे प्रसंगों का भावपूर्ण आध्यात्मिक विवेचन किया गया. कथा वाचक ने कहा कि मानव अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल अवश्य भोगता है, सांसारिक सुख-दुख किसी और का दिया हुआ नहीं बल्कि अपने ही कर्मों का परिणाम होता है. कथा स्थल पर कृष्ण के बाल रूप, गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग की भव्य झांकी प्रस्तुत की गयी, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. मन में बसा कर तेरी मूर्ति…” जैसे भजनों पर पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया. सुबह के समय जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया. कथा की सफलता में संत पथिक सेवा समिति के त्रिवेणी शर्मा, अरुण कुमार चौधरी, कपिलकांत, वासुदेव मुरारका सहित अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही.

इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस थाना बिहपुर शाखा का गठन

नवगछिया इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस थाना बिहपुर शाखा का गठन किया गया. शाखा अध्यक्ष डाॅ विदेश सिंह शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटू कुमार, शाखा उपाध्यक्ष अफोज आलम, चंदन कुमार, रणवीर कुमार रमण, शाखा सचिव राम बालक यादव, संयुक्त सचिव सुशील कुमार, सहायक सचिव कुंदन कुमार, सिकंदर यादव, सुदीन सिंह, कन्हैया कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, शाखा मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार है. कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, संयुक्त महासचिव पंकज सिंह, सहायक महासचिव संजय राय, मंडल संयोजक यूथ संजय कुमार, अध्यक्ष यात्रिक शाखा सोनपुर प्रभात मणि, सचिव यात्रिक सोनपुर ओम प्रकाश राय, अध्यक्ष मुख्यालय शाखा सोनपुर नारद प्रसाद साह, अध्यक्ष बरौनी शखा रंजीत कुमार, पप्पु कुमार सभी यात्रिक शाखा बरौनी के पदाधिकारी शामिल हुए. सत्येंद्र कुमार ने श्रम कानून 2025 पर चर्चा की. पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि आने वाले समय में वह सदैव आपके साथ खड़े रहे. सभा का संबोधन नव निर्वाचित शाखा सचिव राम बालक यादव ने किया. सभी चयनित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. यूनियन के पदाधिकारियों ने कुछ प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया. यूपीएस एवं एनपीएस को रद्द कर ओपीएस बहाल किया जाए. लाइट्स मैन समूह के कर्मचारियों का कार्य अवधि आठ घंटा किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है