निगम ने एक साथ 10 जगहों पर शुरू किया जल सेवा शिविर, राहगीरों को मिलेगी राहत

शहर में सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर पीने के पानी के लिए भटकना नहीं होगा.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:56 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर पीने के पानी के लिए भटकना नहीं होगा. राहगीरों काे प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने एक साथ 10 जगहों पर जल सेवा शिविर की शुरूआत की है. शिविर के पहले दिन शुक्रवार को व्यवस्था में थोड़ी गड़बड़ी रही. लेकिन, इसको दुरुस्त करने की बात निगम ने की है. दरअसल, शिविर में कहीं स्टॉफ दिखा, तो कहीं नहीं. कुछ जगहों पर पानी की कमी रही. यह जल सेवा शिविर अगले दो-ढाई महीने तक चलेगा. चौराहों पर पेयजल की सुविधा नहीं थी. भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. इधर, जल सेवा शिविर में राहगीराें के लिए मटका और ग्लास की व्यवस्था की है. नगर निगम ने जिस टेंट हाउस को जिम्मेदारी सौंपी है, वही राहगीरों को पानी पिलाने के लिए स्टाफ की तैनाती की है. जल सेवा शिविर में पानी की आपूर्ति तीन टाइम की जायेगी, ताकि पानी की उपलब्धता बनी रहे. राहगीरों को पीने का पानी कम नहीं पड़े. पिछली बार भी शहर के चाैक-चाैराहे पर निगम प्रशासन की ओर से स्टाॅल लगाकर बड़े-बड़े ड्रम में पानी स्टाेर कर एक स्टाफ की तैनाती की गयी थी. नगर निगम के लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एक साथ 10 जगहों पर जल सेवा शिविर की शुरूआत की गयी है. जिस टेंट हाउस को जिम्मेदारी मिली है, वही राहगीरों को पानी पिलाने के लिए स्टॉफ की तैनाती की है. रोजाना तीन टाइम पानी की आपूर्ति होगी. राहगीरों को हमेशा पर्याप्त पीने का पानी मिलता रहेगा. इन स्थानों पर लगायी गयी है जल सेवा शिविर मनाली चौक, डीएम आवास, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, पटल बाबू रोड, तातारपुर चौक, कचहरी चौक, नाथनगर टमटम चौक, अलीगंज व शीतला स्थान चौक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version