BhagalpurNew:पान दुकानदार की अपहरण कर ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

खगड़ा चौक के वैभव होटल के पास थी पान की दुकान, होटर से सौ मीटर दूर मिली लाश

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:39 PM

= खगड़ा चौक के वैभव होटल के पास थी पान की दुकान, होटर से सौ मीटर दूर मिली लाश

प्रतिनिधि, नवगछिया.

परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के पास से पहले तो एक पान दुकानदार का अपहरण किया गया, फिर होटल से करीब सौ मीटर दूर रोड किनारे ईंट-पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. शुक्रवार की शाम पुलिस ने दुकानदार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक झंडापुर शेखटोला निवासी मो फारूक के पुत्र महताब ने परबत्ता पुलिस को बताया कि खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के सामने उसके पिता पान गुटखा की दुकान चलाते थे. गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे गांव के ही मो फूलो, मो सनोवर उर्फ बुल्लेश, मो रसाद दुकान पर आकर दो गुटखा लिये. मेरे पिता को जबरदस्ती दुकान पर से लेकर चले गये. घटना को पड़ोसी दुकानदार रंजीत कुमार, मो सत्तार सहित अन्य ने देखा, तो तत्काल रंजीत ने फोन कर मुझे बताया.

पहले गले में गमछी बांध कर घसीटा, फिर मार डाला

मृतक के पुत्र महताब ने बताया कि सूचना मिलने पर जब दुकान पर पहुंचा तो आसपास के दुकानदार से घटना की पूरी जानकारी मिली. मो फूलो से पूर्व से किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस मो फूलो को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की शाम वैभव होटर के पास से शव बरामद किया गया. मो फारुख को गले में गमछी बांध कर घसीटा गया है. जबकि, पहचान मिटाने के उद्देश्य से ईंट-पत्थर से सिर को कूच दिया गया. दोनों हाथ तोड़ दिये गये और एक आंख को भी फोड़ दिया गया है.बताया गया कि आरोपित मो फूलो और मो फारूख का घर आमने-सामने है. फूलो का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. फारूख ने महिला के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी बात को लेकर फूलो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. एसडीपीओ आरोपित से पूछताछ कर रहे हैं. फारूख खगड़ा चौक पर दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.-कोट-

मो फूलो अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पान दुकानदार की अपहरण कर हत्या कर दिया है. परवत्ता थाना पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित फूलो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या करने की बात सामने आयी. फूलो की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. फूलो ने बताया कि मो फारूख महिला के साथ संबंध को लेकर अफवाह उड़ाता था, इसी को लेकर उसकी हत्या की.

– ओम प्रकाश, एसडीपीओ, नवगछिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version