Bhagalpur news ट्रैक्टर का डाला टूटने से विक्रमशिला सेतु पर घंटों जाम, परेशानी

विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भीषण जाम लग गया.

By JITENDRA TOMAR | January 6, 2026 1:10 AM

नवगछिया विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भीषण जाम लग गया. पुल के पाया संख्या 136 के पास मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर अचानक खराब हो गया. ट्रैक्टर का डाला टूटने से सड़क पर मिट्टी फैल गयी. मिट्टी पुल पर फैलने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दुर्घटना के बाद पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में बस, ट्रक, जीप, कार, एम्बुलेंस समेत सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. जाम से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्री घंटों तक पुल पर ही फंसे रहे. भीषण ठंड से बच्चों व वृद्ध को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था के कारण लोगों में नाराजगी देखी गयी.

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर पर आवश्यकता से अधिक मिट्टी लदी हुई थी, जिससे संतुलन बिगड़ने से डाला टूट गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन और मजदूरों की मदद से सड़क पर फैली मिट्टी हटायी गयी तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को किनारे किया गया. काफी मशक्कत के बाद पुल पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया. पुलिस ने पुल पर वन-वे व्यवस्था लागू कर आवागमन को आंशिक रूप से बहाल किया. हालांकि जाम पूरी तरह समाप्त होने में काफी समय लग गया. इस घटना से नवगछिया और भागलपुर के बीच आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा. लोगों ने प्रशासन से पुल पर भारी वाहनों की नियमित जांच और ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

जाम में फंसे जिप अध्यक्ष, राहगीर की बाइक से पहुंचे कार्यालय

भागलपुर में बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में फरियादियों को जाम में भागलपुर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विक्रमशिला सेतु पर सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी रही. इसी क्रम में भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल नवगछिया स्थित अपने आवास से भागलपुर जिला परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक एवं डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. जैसे ही वह विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे, तो जाम में फंस गये. बैठक में समय पर पहुंचने की मजबूरी को देखते हुए उन्होंने एक राहगीर से आग्रह कर उसकी बाइक पर सवार होकर किसी तरह सेतु पार किया और सीधे भागलपुर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है