Bhagalpur news सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम कट्टा लहराते हुए रील बनाता नजर आ रहा है.

By JITENDRA TOMAR | December 7, 2025 1:13 AM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम कट्टा लहराते हुए रील बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में युवक बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाने पर रील बना रहा है, जिसके बोल हैं “कांड करबों इतना कि थाना हो जेइतो कनफ्युज…” इस गाने को जोड़ कर युवक हथियार के साथ अपनी मौजूदगी दर्शाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में दहशत व नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है. स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर युवक को खुलेआम हथियार लेकर वीडियो बनाने की अनुमति किसने दी. यह वीडियो परवत्ता थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं, जब इस वायरल वीडियो के संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वीडियो वहमारे संज्ञान में नहीं है. इसकी सत्यता की पुष्टि की जा रही है. अगर मामला परवत्ता क्षेत्र से जुड़ा पाया जाता है, तो वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर साझा करना कानूनन अपराध है.

लोगों में बढ़ी चिंता, पुलिस से सख्ती की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर रील बनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो समाज के लिए खतरनाक संकेत है. लोग पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई युवक इस तरह के गलत प्रदर्शन की हिम्मत न कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है