bhagalpur news. विवि प्रशासन ने हॉस्टल चार के 10 कमरों में जड़ा ताला, खाली नहीं करने पर सामान होगा जब्त

टीएमबीयू के पीजी हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:44 PM

भागलपुर टीएमबीयू के पीजी हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार व खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल पीजी पुरुष हॉस्टल चार व वन की जांच की. हॉस्टल चार में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के दस कमरा में ताला जड़ दिया. हालांकि, छात्रों द्वारा तालाबंदी को लेकर आपत्ति भी जतायी गयी. जिस कमरा में विवि का ताला लगाया गया, उस कमरा में रहने वाले छात्र नदारद थे. वहीं, छात्रों का कहना था कि अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के कमरा में ताला लगाने में सभी ने सहयोग किया है, लेकिन विवि व कॉलेजों के सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से रहने वाले शिक्षकों को एक-दो दिन में नहीं हटाया जाता है, तो हॉस्टल के छात्र ताला लगाने का विरोध करेंगे. अवैध रूप से रहने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई हो. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू व शिक्षकों के बीच मामूली रूप से बहसबाजी हो गयी. छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में रहने के लिए शुल्क लिया जाता है, लेकिन मूलभूत सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. शौचालय की स्थिति खराब है. पेयजल नहीं मिलता है. ऐसे में विवि प्रशासन पहले हॉस्टल की सुविधा को बेहतर कराये. इसके बाद हॉस्टल वन का जायजा लेने पहुंचे. यहां एक छात्र नेता के कमरा को देखा. बताया जा रहा है कि कमरे में एसी लगाने का आरोप लगता रहा है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि हॉस्टल चार के दस कमरा में विवि का ताला लगाया गया है. उन छात्रों को गुरुवार को 11 बजे तक खाली करने अल्टीमेटम दिया गया है. समय से खाली नहीं करने पर सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही हॉस्टल वन के एक छात्र नेता के कमरा को देखा गया. एसी आदि नहीं लगा मिला. मौके पर अधीक्षक डॉ विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है