bhagalpur news. डिजिटल साक्षरता पर अनुसंधानकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण

भागलपुर में नये आपराधिक कानून के समुचित क्रियान्वयन एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी के द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | June 6, 2025 1:28 AM

भागलपुर में नये आपराधिक कानून के समुचित क्रियान्वयन एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी के द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण कोतवाली, तिलकामांझी एवं महिला थाना के अनुसंधानकर्ताओं को दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य अनुसंधान कार्यों में तकनीकी दक्षता बढ़ाना और कंप्यूटर के माध्यम से मामलों के त्वरित निष्पादन की क्षमता विकसित करना था. प्रशिक्षु अधिकारियों को केस एंट्री, दस्तावेजीकरण, डिजिटल साक्ष्य के सुरक्षित संकलन सहित अन्य आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि बदलते समय में तकनीक की समझ और उसका प्रभावी प्रयोग अपराध अनुसंधान की दिशा में बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है