bhagalpur news. पेंशनर मंच आज काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्यक्रम

टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच गुरुवार को सेवांत लाभ से जुड़े मांगों को लेकर विवि प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर धरना की तैयारी में है.

By ATUL KUMAR | June 12, 2025 1:17 AM

टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच गुरुवार को सेवांत लाभ से जुड़े मांगों को लेकर विवि प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर धरना की तैयारी में है. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. प्रभारी प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार झा ने मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा को पत्र देकर कहा कि विवि में धरना-प्रदर्शन के लिए जगह चिह्नित हैं. उसी जगह पर प्रदर्शन सह धरना कार्यक्रम करे. ऐसा नहीं करने पर विवि प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई के लिए बाध्य होगा.

वहीं, मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने विवि से जारी पत्र को लेकर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि टीएमबीयू के पेंशनर के साथ इस तरह का व्यवहार गलत व अन्याय है. विवि प्रशासन तत्काल प्रभाव से जारी पत्र को रद्द करे. कहा कि इस आदेश के खिलाफ मंच के सदस्य काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है