bhagalpur news. टीएमबीयू की टीम क्वार्टर फाइनल में हुई पराजित

बेंगलुरु नार्थ विवि में आयोजित ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की पहली ऐसी बॉल बेडमिंटन टीम है, अपने पुल में सभी को हराकर एक नंबर पर रही

By ATUL KUMAR | March 17, 2025 12:01 AM

भागलपुर

बेंगलुरु नार्थ विवि में आयोजित ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की पहली ऐसी बॉल बेडमिंटन टीम है, अपने पुल में सभी को हराकर एक नंबर पर रही. क्वार्टर फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद टीएमबीयू की टीम भारतियार विवि की टीम से पराजित हो गयी.

हालांकि विवि की अन्य खेल की टीमें अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने गयी, लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल बैडमिंटन टीम की तरह नहीं रहा. ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की टीम ने अपने पुल में लगातार तीन मैच जीती. प्रथम मैच में टीएमबीयू की टीम ने गुजरात विवि टीम को 18-35 व 24-35 से पराजित किया. दूसरे मैच में मणिपुर विवि की टीम को 19-35 व 27-35 से हराया. आखिरी लीग मैच में केएसबी विवि कर्नाटक की टीम को 25-35 35-25 व 35-30 से पराजित कर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

इसमें टीएमबीयू की टीम ने महाराजा गंगा विवि बीकानेर को 35-25,29-35 व 36-34 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन क्वार्टर फाइनल में हार गयी. कोच अविनाश कुमार, मैनेजर डॉ बिपिन प्रसाद मंडल बताया कि विवि की ओर से कप्तान सूरज कुमार, अंकित शर्मा, बिट्टू कुमार, सायन दास, आदित्य आनंद और अभिषेक राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन के लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल, खेल विभाग के सचिन डॉ संजय जायसवाल, अभिमन्यु सिंह, शशि रश्मि, डॉ राजीव कुमार यादव, डॉ दिव्य प्रियदर्शी जिला सचिव ज्ञानदेव, भागलपुर जिला बाल बैडमिंटन सचिव अमर कुमार आहुजा ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है