bhagalpur news. टीएमबीयू की टीम क्वार्टर फाइनल में हुई पराजित
बेंगलुरु नार्थ विवि में आयोजित ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की पहली ऐसी बॉल बेडमिंटन टीम है, अपने पुल में सभी को हराकर एक नंबर पर रही
भागलपुर
बेंगलुरु नार्थ विवि में आयोजित ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की पहली ऐसी बॉल बेडमिंटन टीम है, अपने पुल में सभी को हराकर एक नंबर पर रही. क्वार्टर फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद टीएमबीयू की टीम भारतियार विवि की टीम से पराजित हो गयी.
हालांकि विवि की अन्य खेल की टीमें अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने गयी, लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल बैडमिंटन टीम की तरह नहीं रहा. ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीएमबीयू की टीम ने अपने पुल में लगातार तीन मैच जीती. प्रथम मैच में टीएमबीयू की टीम ने गुजरात विवि टीम को 18-35 व 24-35 से पराजित किया. दूसरे मैच में मणिपुर विवि की टीम को 19-35 व 27-35 से हराया. आखिरी लीग मैच में केएसबी विवि कर्नाटक की टीम को 25-35 35-25 व 35-30 से पराजित कर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
