bhagalpur news. शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन के लिए लगेगा टीएलएम मेला
शिक्षकों के तरफ से विकसित नवाचारी शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन के लिए टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया जायेगा
शिक्षकों के तरफ से विकसित नवाचारी शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन के लिए टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य शिक्षण में सुधार लाना व बच्चों के सीखने के स्किल को बेहतर बनाना है. टीएलएम मेला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्थानीय भाषा में शिक्षण सामग्री तैयार करने होंगे, जो पाठ्यपुस्तकों और सीखने के लक्ष्यों से सीधी जुड़ा हो. शिक्षा विभाग ने 2025-26 में निपुण टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला 3.0 के आयोजन को लेकर पत्र जारी किया है. प्राथमिक शिक्षा सह-निदेशक निपुण बिहार मिशन साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (एसएसए) निर्देश जारी किया है. इस बाबत डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि टीएलएम मेला का आयोजन जिले के साथ राज्य भर में चार चरण स्कूल कॉम्प्लेक्स, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर किया जायेगा. स्कूल स्तर पर कार्यक्रम संकुल संसाधन केंद्र पर 31 अक्तूबर तक समाप्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रखंड स्तरीय आयोजन तीन से 28 नवंबर, जिला स्तरीय मेला एक से 30 दिसंबर तक आयोजन होना है. जबकि राज्य स्तरीय मेला 24 व 25 जनवरी 2026 को पटना में लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
