अररिया ट्रैफिक पुलिस के दारोगा का एटीएम बदल ठगों ने 40 हजार की निकासी कर ली

अररिया ट्रैफिक पुलिस के दारोगा का एटीएम बदल ठगों ने 40 हजार की निकासी कर ली

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:54 PM

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप एक एटीएम पिछले कुछ महीनों से शातिरों का अड्डा बना हुआ है. विगत कुछ महीनों में एटीएम पहुंचनेवाले लोगों का एटीएम बदल कर पैसों की निकासी के कई मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को भी इस तरह की शिकायत लेकर अररिया जिला बल के ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर (दारोगा) मदन कुमार राय साइबर थाना पहुंचे थे. उन्होंने इस बाबत आवेदन देते हुए कहा कि उनके एटीएम को बदल कर किसी और एटीएम मशीन से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. साइबर थाना पहुंचे एसआइ मदन कुमार राय ने बताया कि वह गुरुवार को भागलपुर आये थे और निजी उपयोग के लिए जीरोमाइल चौक के समीप एटीएम से पैसों की निकासी करने गये थे. वहां पहुंचने पर एटीएम काम नहीं करने लगा. इसी बीच दो युवक जोकि एटीएम के बाहर खड़े थे उन दोनों मदद करने की बात कही. जिस पर वह तैयार हो गये. एटीएम ले लिया. इसके बावजूद भी एटीएम काम नहीं किया. जिस पर युवकों ने एटीएम मशीन खराब होने की बात कही और दूसरे एटीएम में जाने की सलाह दी. जब वह दूसरे एटीएम पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि उनका एटीएम बदल लिया गया. इसके कुछ देर बाद ही तिलकामांझी स्थित एक एटीएम से उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब उन्होंने अपना पासबुक अपडेट किया. इधर साइबर पुलिस ने मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र में होने की बात कह कर वहां जाने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version