bhagalpur news. पीजी में ऑन स्पॉट नामांकन के लिए तीन से आवेदन

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में बचे सीट पर ऑन स्पॉट नामांकन के लिए तीन से सात नवंबर तक आवेदन लिया जायेगा

By ATUL KUMAR | October 30, 2025 1:15 AM

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में बचे सीट पर ऑन स्पॉट नामांकन के लिए तीन से सात नवंबर तक आवेदन लिया जायेगा. साथ ही नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू प्राे अर्चना साह ने पीजी विभागाध्यक्षाें व पीजी की पढ़ाई कराने वाले काॅलेजाें के प्राचार्याें काे पत्र भेजा है. नामांकन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर हाेगा. छात्र संबंधित विभाग या काॅलेज में पहले आवेदन कर चुके हैं. वे उसकी प्राप्ति रसीद लेकर पीजी विभाग या काॅलेज में उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद भी उनका ऑन स्पॉट के तहत नामांकन लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि आवेदन ज्यादा आने पर मेधा सूची तैयारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है