Bhagalpur news सूना पड़ा घर बना चोरों का निशाना, लाखों की चोरी

अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सुलतानगंज फुलवरिया वार्ड 27 में एक बंद घर को निशाना बना लिया.

By JITENDRA TOMAR | January 10, 2026 11:40 PM

कड़ाके की ठंड और लोगों की आवाजाही कम होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सुलतानगंज फुलवरिया वार्ड 27 में एक बंद घर को निशाना बना लिया. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित गृहस्वामी चंदन कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और परिवार के साथ वह सीतामढ़ी में रहते हैं. इस कारण घर लंबे समय से बंद था. ठंड के मौसम में सूना पड़ा घर देखकर अज्ञात चोरों ने छह जनवरी को मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे 15 हजार रुपये नकद, करीब 2 लाख 25 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा लगभग 8,500 रुपये मूल्य के अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिये. घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिलने के बाद जब पहुंचे तो घर का नजारा देख दंग रह गये. सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और ताला टूटा था.लगातार बढ़ रही ठंड के बीच इस तरह की चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में बंद पड़े घरों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

सड़क से जल जमाव हटाने का निर्देश

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड 14 स्थित राहुल नगर में नाला उड़ाही नहीं होने तथा नाला भर जाने से सुबह-शाम जल नल का पानी चलने के दौरान सड़क पर जल जमाव हो रहा है. लोगों को परेशानी है. नप ईओ कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि रविवार को नाला उड़ाही कराके समस्या का समाधान करा दिया जायेगा. इसके लिए प्रभारी सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है