bhagalpur news. बबरगंज क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी
बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर में शनिवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में रविवार रात तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
February 23, 2025 11:32 PM
भागलपुर
...
बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर में शनिवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में रविवार रात तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. जिसकी वजह से मामले में केस दर्ज नहीं किया जा सका है. शनिवार की रात वर्चस्व को लेकर चल रहे विवाद के दौरान अलीगंज महेशपुर में कारू यादव और आकाश मंडल उर्फ पेटुल के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें गोली लगने की वजह से कारू यादव घायल हो गया था. गोली चलने के बाद कारू ने ईंट से पेटुल पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोग भी वहां जुट गये और गोली चलाने वाले पेटुल को पीट कर अधमरा कर दिया था. वर्तमान में दोनों घायलों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में आरोपितों के डिस्चार्ज होने के बाद ही फर्द बयान दर्ज करने की बात कही गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कारू और पेटुल दोनों ही अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इधर, रविवार को बबरगंज पुलिस घटना की जानकारी लेने के लिए घायलों से मिलने के पहुंची थी. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को मामले में आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद ही केस दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि दोनों घायलों का आपराधिक इतिहास रहा है. कारू यादव कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. वहीं आकाश उर्फ पेटुल के विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है