bhagalpur news. नगर आयुक्त ने विसर्जन की तैयारियों का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त शुभम कुमार, सदर एसडीएम विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, उप नगर आयुक्त राजेश पासवान और आमिर सोहेल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बुधवार को मुसहरी घाट और बरारी पुल घाट का निरीक्षण किया
नगर आयुक्त शुभम कुमार, सदर एसडीएम विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, उप नगर आयुक्त राजेश पासवान और आमिर सोहेल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बुधवार को मुसहरी घाट और बरारी पुल घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, घाटों पर फैली गंदगी की अविलंब सफाई करने और विसर्जन के दौरान रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बरारी पुल घाट पर निरीक्षण के दौरान रिवर फ्रंट और दलदली क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को सुधारने का भी विशेष ध्यान देने को कहा गया. अधिकारियों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करना है. नगर निगम ने घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों की नियमित निगरानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को सक्रिय रहने का निर्देश भी दिया. साथ ही सभी संबंधित टीमों को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और घाटों पर पर्याप्त रोशनी बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
