Bhagalpur news विधायक ने गोदाम और जीविका कार्यालय का किया निरीक्षण

पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | December 22, 2025 11:58 PM

पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भंडारण व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण व कार्यप्रणाली में कई अनियमितताएं पायी. संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया. कमियों और खामियों को 24 घंटे में दुरुस्त करने को कहा. यह भी स्पष्ट किया कि खाद्यान्न भंडारण व वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या भ्रष्टाचार स्वीकार्य नहीं है. जनता के हक से जुड़ा यह विषय है. इसलिए भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा सामने आने पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वह जीविका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में शिकायत सामने आयी कि कई महिलाओं के खातों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की 10,000 की सहायता राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन महिलाओं को अब तक राशि नहीं मिली है. उनके मामलों की शीघ्र जांच कर त्रुटियों को दूर किया जाए तथा पात्र लाभुकों के खातों में अविलंब राशि हस्तांतरित सुनिश्चित किया जाए. सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पावर प्लांट के निर्माणाधीन दीवार को अज्ञात ने गिराया, जांच को पहुंची पुलिस

पीरपैंती अदानी पावर प्लांट में चहारदीवारी का काम तीव्र गति से चल रहा है. इस बीच कमालपुर पहाड़िया टोला में निर्माणाधीन चहारदीवारी की लगभग 25 फीट दीवार को अज्ञात लोगों ने तोड़ दी. श्री राम इंटरप्राइजेज कंपनी के नितेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. संवेदक की तरफ से बताया गया है कि जैसे ही निर्माणाधीन दीवार के गिराने की खबर आयी. मौके पर पहुंचकर उसको देखा गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. लगभग 25 फीट दीवार को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे आर्थिक क्षति पहुंची है.थाना प्रभारी नीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है