bhagalpur news. स्नातक के तीन पेपर की परीक्षा अब ओएमआर शीट पर होगी

टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में लागू सीबीसीएस सिस्टम के तहत अब तीन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित होगी.

By ATUL KUMAR | June 12, 2025 1:14 AM

टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में लागू सीबीसीएस सिस्टम के तहत अब तीन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित होगी. इसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. स्नातक में छह पेपर में तीन पेपर एसईसी, वीएसी व एबिलिटी एईसी पेपर शामिल है. इसे लेकर कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना जारी की है. साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा है.

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह व्यवस्था स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार, सत्र 2024-28 सेमेस्टर दो व सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन से लागू हो जायेगा. विवि में सीनेट की हुई बैठक में भी इसका निर्णय लिया गया था.

सत्र नियमित व समय पर आयेगा रिजल्ट

विवि के वरीय शिक्षक सह बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि तीन पेपर एसईसी, वीएसी व एबिलिटी एईसी पेपर की परीक्षा दो-दाे घंटे की होगी. इसका लाभ होगा कि सत्र नियमित व समय पर परीक्षा होगी व समय से रिजल्ट प्रकाशित करने में आसानी होगी.

शिक्षकों ने कहा, पहले पूरी व्यवस्था हो, तभी किया जाये लागू

कॉलेजों के शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि नयी व्यवस्था लागू करने से पहले पूरी व्यवस्था की जाये. शिक्षकों व छात्रों को इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाये, ताकि छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति नहीं बने. शिक्षकों ने कहा कि पठन-पाठन को लेकर छात्रों का मेटिरियल उपलब्ध कराया जाये, ताकि विद्यार्थी ऑब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर दे सकें. उन विषय में कम अंक आने से फेल होने से बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है