bhagalpur news. छुट्टी बाद ऑनस्पॉट नामांकन को लेकर तिथि हो सकती है घोषित
टीएमबीयू में छुट्टी के बाद पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी हो सकती है
टीएमबीयू में छुट्टी के बाद पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी हो सकती है. ऑन स्पॉट के अंतर्गत नामांकन के लिए पहले आओ, पहले पाओ वाली स्थिति नहीं रहेगी. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत एक तय तिथि के तहत विद्यार्थियों से आवेदन लिया जायेगा. उन्हीं विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा, जो नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. नया आवेदन नहीं लिया जोयगा. बताया जा रहा है कि संबंधित पीजी विभागों को आवेदन जमा होने के बाद उनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके उपरांत ऑन स्पॉट के तहत नामांकन के लिए विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की जायेगी. तभी विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकेंगे. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी ने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह में ऑन स्पॉट के तहत आवेदन लेने की तिथि घोषित की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
