शहर में सड़क, नाला और प्याऊ बनवाने के लिए निगम को मिला 22 करोड़ 88 लाख रुपये
नगर निगम को विकास के लिए 22 करोड़ मिले.
वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में सड़क, नाला और प्याऊ बनवाने के लिए नगर निगम को यूडीएचडी से 22 करोड़ 88 लाख रुपये मिला है.यह राशि पूर्व में स्वीकृत योजना के क्रियान्वयन पर खर्च की जायेगी. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टाइड ग्रांड एवं अनटाइड ग्रांड की अनुशंसित प्रथम किस्त की है. दरअसल, 15 वें वित्त आयोग का गठन केंद्र सरकार द्वारा किया गया जो आगामी पांच वर्षों के लिए रहेगा. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शहरी निकायों को दो श्रेणियों यानी मिलियन प्लस आबादी वाले शहर और नन-मिलियन प्लस आबादी वाले शहरों में विभक्त किया गया है. उक्त अनुशंसा के आलोक में नन-मिलियन प्लस आबादी वाले शहरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा टाइड ग्रांड की राशि जारी करने की स्वीकृति दी है.
01 मार्च को खुलेगा टेंडर, 81 तरह के कार्यों पर खर्च होगी राशि
नगर निगम ने सड़क, नाला, प्याऊ व कुआं की मरम्मत की योजना बनायी है और इसकी निविदा प्रक्रिया अपनायी जा रही है. यह काम 81 जगहों पर होना है. 01 मार्च को निविदा का तकनीकी बिड खोला जायेगा. इसके बाद वित्तीय बिड खोल कर एजेंसी चयनित की जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए तीन से चार माह में सभी कार्य को पूर्ण करना अनिवार्य होगा. इन सभी योजना के क्रियान्वयन पर स्वीकृत राशि 22 करोड़ 88 लाख खर्च की जायेगी. उक्त योजना 13 करोड़ 38 लाख रुपये की है, जिससे काम होना है.20 कुओं की होगी मरम्मत
वार्ड एक से 13 तक में 20 कुओं का मरम्मत कराया जायेगा. यह जारी निविदा में शामिल है. हालांकि, कुओं को चिह्नित नहीं किया गया है. उक्त वार्ड में ढूंढ़ कर मरम्मत कराया जायेगा. इस पर निगम 22 लाख रुपये खर्च करेगा.ढेबर गेट निर्माण के लिए अब बनेगी योजना
यूडीएचडी से जारी राशि से अब ढेबर गेट निर्माण मुमकिन हो सकेगा. दरअसल, जारी टेंडर में ढेबर गेट का निर्माण शामिल था लेकिन, एनआइटी में गड़बड़ी बता कर सिर्फ इस योजना को रद्द कर दिया गया. लेकिन, अब 15 वें वित्त आयोग की राशि मिलने से इसका निर्माण हो सकेगा. निगम इसके लिए अब नयी योजना बनायेगी और टेंडर जारी करेगा. —डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
