bhagalpur news. विवि में दो बार हुई कमेटी की बैठक रहा बेनतीजा

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये अवैध विद्यार्थियों को हटाने का मामला सुस्त पड़ गया है

By ATUL KUMAR | October 24, 2025 12:46 AM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये अवैध विद्यार्थियों को हटाने का मामला सुस्त पड़ गया है. मामले को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गयी है. इसका समन्वयक डीन प्रो सीपी सिंह को बनाया गया है. इस बाबत कमेटी की दो बार विवि में बैठक हो चुकी है, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

कमेटी के सदस्यों के अनुसार हॉस्टलों में अवैध और वैध रूप से रह रहे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी से कहा गया था, लेकिन दोनों बैठक में सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी. ऐसे में मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. अब कमेटी तीसरी बैठक में सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर सदस्य ने कहा कि छुट्टी समाप्त होने के बाद कमेटी की बैठक होगी. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह व सिंडिकेट सदस्य डॉ मुकेश कुमार है. पूरे मामले को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी.

बता दें कि विवि में 24-25 सितंबर को दो छात्र संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस बाबत एबीवीपी के शीर्ष छात्र नेता राजभवन में कुलाधिपति से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया. साथ ही विवि के पीजी हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की शिकायत की थी. राजभवन ने विवि के वरीय अधिकारी को मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी थी. इस बाबत विवि प्रशासन ने मामले में कमेटी गठित कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है