bhagalpur news. चार अक्टूबर से शिक्षक संघ का आंदोलन, डीईओ कार्यालय में देंगे धरना
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है. संगठन ने स्पष्ट किया कि पूर्व में डीईओ एवं डीपीओ (स्थापना) को कई ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन तीन तक समाधान नहीं होने पर चार अक्तूबर से आंदोलन होगा. अध्यक्ष राणा कुमार झा एवं प्रधान सचिव मुकेश आनंद ने कहा कि विभागीय उदासीनता ने आंदोलन के लिए विवश किया है. संघ ने सभी प्रमंडल, जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अपने-अपने प्रखंडों से कम से कम 25-25 शिक्षकों के साथ सुबह 10 बजे तक डीईओ कार्यालय परिसर पहुंचकर एकजुटता का परिचय दें. धरना स्थल पर सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव अपने प्रखंड के बैनर के साथ पहुंचेंगे. जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी निकटवर्ती प्रखंड पदाधिकारियों से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन का कहना है कि आंदोलन से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थिति के लिए विभाग पूरी तरह जिम्मेदार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
