Bhagalpur news कोंचिंग से लौट रहे छात्र पर हमला, नामजद प्राथमिकी

कोंचिंग से लौट रहे छात्र पर हमला, नामजद प्राथमिकी

By JITENDRA TOMAR | December 23, 2025 12:01 AM

कोंचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रहे एक छात्र पर रॉड से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के संदेश कुमार ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रंगरा चौक थाना क्षेत्र भवानीपुर के संतोष कुमार और हिमांशु कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे वह टॉपर क्लासेस कोंचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रहा था. इस दौरान नवगछिया थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पहले से घात लगाये दोनों आरोपितों ने पीछे से हमला कर दिया.संतोष कुमार ने रॉड से उसके सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हिमांशु कुमार “जान से मार दो” कह उकसाता रहा. पीड़ित का कहना है कि उसका आरोपितों से कोई पूर्व विवाद नहीं था. दोनों आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अक्सर कोंचिंग से निकलने वाले छात्रों से मारपीट करते हैं. घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

इलाज के बाद पीड़ित ने नवगछिया थाना पहुंचकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से छात्र और अभिभावकों में दहशत है, वहीं इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है.

छेड़खानी मामलें में गिरफ्तार

नवगछिया परबत्ता थानांर्गत छेड़खानी मामलें में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के खगड़ा का गुलशन कुमार सिंह है. 21 दिसंबर को वादिनी ने आवेदन दिया कि साहू परबत्ता स्थित अपने घर के पास टहलने के क्रम में ग्रामीण गुलशन कुमार सिंह छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर गुलशन कुमार सिंह व उसके दो भाईयों ने मां के साथ गाली-गलौज की. परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अभियुक्त गुलशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है