bhagalpur news. गेस्ट फैकल्टी की जीबी कॉलेज में प्रतिनियुक्ति, छात्र नेता से मांगा जवाब

मारवाड़ी काॅलेज के बीसीए विभाग के विवादित गेस्ट फैकल्टी वारिस अहमद की प्रतिनियुक्ति जीबी कॉलेज नवगछिया में की गयी

By ATUL KUMAR | October 23, 2025 12:42 AM

मारवाड़ी काॅलेज के बीसीए विभाग के विवादित गेस्ट फैकल्टी वारिस अहमद की प्रतिनियुक्ति जीबी कॉलेज नवगछिया में की गयी. दूसरी तरफ शिक्षक के साथ विवाद में शामिल एक छात्र नेता काे भी प्रभारी कुलपति के विरोध में नारेबाजी करने के मामले में जवाब मांगा है. दरअसल, बीसीए के गेस्ट फैकल्टी व छात्राें के बीच करीब तीन माह से विवाद चल रहा था. छात्राें ने शिक्षक पर पूर्व में इंटरनल परीक्षा में फेल करने की धमकी देने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस बाबत काॅलेज के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य प्रो एससी राय ने पूरे मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित की थी. इस बीच प्रभारी कुलपति प्राे विमलेंदु शेखर झा ने जिस दिन विवि में ज्वाइन किया था. उस दिन शिक्षक से विवाद काे लेकर कुछ छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें एक संगठन के एक छात्र नेता ने प्रभारी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की थी. इसे लेकर प्रभारी कुलपति के निर्देश पर विवाद व नारेबाजी के मामले में जांच कमेटी बनी थी. कमेटी ने अपनी रिपाेर्ट आठ अक्तूबर काे दिया था. कमेटी के संयाेजक प्राे एसडी झा ने कहा कि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रिपोर्ट जमा हाेने से पहले हाे गया था. इधर, प्रभारी कुलपति के विराेध में नारेबाजी करने वाले छात्र नेता के बारे में कमेटी के संयाेजक प्राे झा ने कहा कि जवाब मांगा है कि उसे क्याें निष्कासित नहीं किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है