VIDEO: भागलपुर DTO ऑफिस के दलालों का स्टिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे चलता है दलाली का खेल..

भागलपुर DTO ऑफिस में दलालों का कब्जा है. प्रभात खबर ने स्टिंग ऑपरेशन में जानिए क्या खुलासा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 16, 2024 5:26 PM
स्टिंग ऑपरेशन: भागलपुर DTO ऑफिस के दलाल कैमरे में कैद, 200 रुपए में बनवाते हैं कोई भी सर्टिफिकेट

भागलपुर के जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में दलाली का खेल लाख प्रयास के बाद भी खत्म नहीं हो रहा. आज भी यहां दलाल सक्रिय हैं और अंदर बैठे कर्मचारियों से इनकी तगड़ी मिलीभगत है. आपको कोई काम अगर सप्ताह भर दौड़ने पर भी नहीं बने तो ये दलाल एक दिन के अंदर ही सब करवा देते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लेते हैं और जरूरी सर्टिफिकेट भी ये जाली बनवाते हैं. प्रभात खबर ने स्टिंग ऑपरेशन करके इस पोल को खोला है..

Next Article

Exit mobile version