Bhagalpur news टिकानी में ट्रेनों के ठहराव को उठाये जायेंगे कदम : निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद के स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से उनके समक्ष टिकानी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की.
भागलपुर जाने के क्रम में जगदीशपुर में गोड्डा सांसद के स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से उनके समक्ष टिकानी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की. गोड्डा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जनभावनाओं और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. लोगों ने जगदीशपुर हाॅल्ट के समीप अंडरपास निर्माण कराने सहित रेलवे से जुड़ी अन्य मांगों को गोड्डा सांसद के समक्ष रखा. सांसद ने लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर जाने के क्रम में गोड्डा सांसद चांदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव कुमार साह के आवास पर कुछ देर के रूके, जहां उनका पुष्पगुच्छ एवं चादर भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर भाजपा एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन गोड्डा सांसद को सौंपा. स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता मंतोष कापरी, राजीव साह, रणवीर सिंह, बैजनाथ मंडल, अजय मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. जगदीशपुर के बाद बैजानी चौक पर गोड्डा सांसद का भव्य स्वागत भाजपा जगदीशपुर प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार झा, शुभम पाण्डेय, सुलोचन पाण्डेय, अनिमेष कुमार, मंटू झा, विकास कुमार, छोटू कुमार, कुमार कृष्णानंद समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया.
विद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के बोडा पाठकडीह उवि भवन निर्माण को लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की बैठक विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र मजूमदार की अध्यक्षता हुई. बैठक में विद्यालय भवन निर्माण की जगह पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. उपस्थित ग्रामीणों ने कुल 10 स्थलों का चयन का प्रस्ताव रखा जिसमे सर्व सम्मति से ग्राम सुरमनिया में बिहार सरकार की जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण पर सहमति बनी. बैठक में चर्चा की गयी कि यदि विद्यालय की जमीन कम पड़ेगी, तो जमीनदाता जमीन माननीय राज्यपाल के नाम से निबंधित करेंगे. बैठक में बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, नीलांबर केसरी, पवन कुमार सिंह, अंशु राजन, विकास कुमार सिंह, चंदन झा, मुकेश कुमार सिंह, रामवेद पासवान, टुनटुन पासवान, बासुदेव सिंह, नरेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
