Bhagalpur news एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, दिए कड़े निर्देश
नवगछिया पुलिस केंद्र में गुरुवार को अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी हुई.
नवगछिया पुलिस केंद्र में गुरुवार को अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी हुई. अध्यक्षता एसपी प्रेरणा कुमार ने की. गोष्ठी में एसडीपीओ ओम प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन, यातायात डीएसपी अनिल कुमार, साइबर डीएसपी अभिषेक कुमार, नवगछिया व बिहपुर के इंस्पेक्टर समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसपी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126, सीसीए-3, सीसीए-12 सहित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. इपीएसएस के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विभिन्न थानों ने कितना पीओ लोड किया है, इसकी समीक्षा की . राज्यसात के लिए भेजे गये प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति पर भी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने भूमि विवाद निबटारा, लंबित वादों की प्रगति, शराब व हथियार बरामदगी तथा शराब विनष्टीकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. हत्या, लूट, गृहभेदन, पॉक्सो, रेप व एससी/ एसटी एक्ट के गंभीर मामलों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन कर नियमित निगरानी रखी जाए. अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गश्ती दलों को बैंक, एटीएम और प्रमुख मार्गों पर लगातार वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय रह कर अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.
ढोल बजा कर आरोपित के घर चस्पा किया गया इश्तेहार
सुलतानगंज कासिमपुर में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार की शाम बड़ी कार्रवाई की. विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ढोल के साथ अभियुक्त के घर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत दीवारों पर इश्तेहार चस्पा किया. यह कार्रवाई उन फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए अंतिम चेतावनी देने के उद्देश्य से की गयी. विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान और अधिक तेज कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चाहे आरोपित कोई भी हो,नियम विरुद्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई निश्चित है.थाना कांड के आरोपित कासिमपुर के लाडो को इश्तेहार चिपकाने से पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके पड़ोसी और इसी कांड के दूसरे फरार आरोपित आसुआ के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया. दोनों आरोपित काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे.पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की, ताकि समाज में कानून का संदेश स्पष्ट रूप से जाए. मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व पुलिस दल में पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष जवान शामिल थे. ग्रामीणों की बड़ी संख्या इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर मौजूद रही. पुलिस ने साफ किया कि यदि आरोपित अब भी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
