Bhagalpur news अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिये सख्त निर्देश

एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार की अध्यक्षता में दिसंबर की मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस केंद्र नवगछिया में हुई.

By JITENDRA TOMAR | January 10, 2026 11:33 PM

एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार की अध्यक्षता में दिसंबर की मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस केंद्र नवगछिया में हुई. गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, नवगछिया व बिहपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने लंबित कांड, वारंट, कुर्की, भूमि विवाद से जुड़े मामलों की विस्तार से समीक्षा की तथा सभी मामलों की अद्यतन जानकारी ली. बीएनएस की धारा 126 एवं सीसीए थ्री के अंतर्गत की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की गयी. शराब बरामदगी, शराब विनष्टीकरण एवं हथियार बरामदगी से संबंधित मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. एसपी ने गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, गृहभेदन, पॉक्सो, दुष्कर्म एवं एससी-एसटी से जुड़े कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मकर संक्रांति पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी गंगा घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, बैरिकेडिंग तथा खतरनाक स्थलों पर चेतावनी चिन्ह लगाने का निर्देश दिया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट लाइन का सत्यापन कर विधि-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा . पूजा एवं विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने तथा शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिये गये. पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है