Bhagalpur news श्रीरामपुर इंडियंस ने सात विकेट से विजयी
श्रीरामपुर इंडियन ने श्रीरामपुर टाइटंस को सात विकेट से हरा कर जीत दर्ज कर ली.
नगर पंचायत अकबरनगर के श्रीरामपुर आजाद क्रीड़ा मैदान पर आइपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे श्रीरामपुर प्रीमियर लीग के तीसरे लीग मैच में मंगलवार को श्रीरामपुर इंडियन ने श्रीरामपुर टाइटंस को सात विकेट से हरा कर जीत दर्ज कर ली. तीसरा लीग मैच श्रीरामपुर इंडियंस बनाम श्रीरामपुर टाइटंस के बीच खेला गया. श्रीरामपुर इंडियन की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीरामपुर टाइटंस की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीरामपुर इंडियन की टीम की शुरुआत धुआंधार रही. दोनों ओपनर बेस्ट मैन चिट्टू व हेमंत ने 7.4 ओवर में 113 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलायी. श्रीरामपुर इंडियंस ने 11.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीरामपुर इंडियन के ओपनर बल्लेबाज चिट्टू को खेल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका रूपेश व सोनू, स्कोर सिट्टू व अभिषेक कमेंट्री की. लीग चरण का चौथा मैच बुधवार को श्रीरामपुर नाइट राइडर्स बनाम श्रीरामपुर सुपर किंग्स के बीच दो बजे से होगा.
बीए सेमेस्टर वन की परीक्षा में तीन निष्कासित
कहलगांव एसएसवी कॉलेज में चल रही बीए सेमेस्टर वन की परीक्षा में मंगलवार को दूसरे के बदले में परीक्षा देते एक छात्र धराया. नकल करने के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. कुल तीन छात्रों को निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ निकेश कुमार ने बताया कि एसएसवी कॉलेज में ताड़र कॉलेज का केंद्र बनाया गया है. बीए सेमेस्टर वन की प्रथम पाली में जूलॉजी एमजेसी की परीक्षा में मोबाइल से नकल करते प्रीतम कुमार और पॉलिटिकल साइंस एमजेसी की परीक्षा में मिथिलेश कुमार को पुर्जा से नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. द्वितीय पाली के इंग्लिश ऑनर्स में आदित्य कुमार के स्थान पर दूसरा लड़के को परीक्षा देते वीक्षक ने पकड़ लिया.गिरफ्तार होने के डर से उक्त युवक एडमिट कार्ड छोड़ भागने में सफल रहा. परीक्षा नियंत्रक डॉ निकेश कुमार ने बताया कि तीनों को वर्तमान समेत होने वाली सभी परीक्षाओं से निष्कासित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
