Bhagalpur News: शोधार्थी की हाजिरी पंजी नहीं मिलने के मामले में चार एचओडी को शोकॉज

शोध क्लास में बड़ी गड़बड़ी के आसार, दूसरे दिन कुलपति के औचक निरीक्षण में भी नहीं मिली हाजिरी पंजी

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 1:25 AM

प्रभात इंपैक्ट

टीएमबीयू प्रशासन यूजीसी रिसर्च रेगुलेशन 2016 का पालन नहीं होने पर एक्शन के मूड में है. दूसरे दिन मंगलवार को भी कुलपति प्रो जवाहर लाल आधा दर्जन पीजी विभागों का औचक निरीक्षण किये. इसमें पीजी कॉमर्स विभाग, पीजी इतिहास विभाग व पीजी संस्कृत विभाग में शोधार्थी के प्रतिदिन की हाजिरी रजिस्टर नहीं मिलने पर विभाग के हेड को शोकॉज करने का कुलपति ने निर्देश दिया है. जबकि, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में एक जेआरएफ का फरवरी का हाजिरी सीट नहीं मिलने पर विभागाध्यक्ष को भी शोकॉज करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, विभागाध्यक्ष डॉ वेद व्यास मुनि ने कहा कि फरवरी की हाजिरी सीट विवि के डीईओ कार्यालय को भेज दी गयी है.

प्रभात खबर ने रिसर्च को लेकर प्रमुखता से छापी थी खबर

पिछले दिनों लगातार रिसर्च रेगलुशन-16 के पालन को लेकर प्रमुखता से खबर छपी थी. इसके बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया है. एक दिन पहले सोमवार को वीसी ने साइंस ब्लॉक के सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया. इसमें पीजी केमिस्ट्री विभाग में शोधार्थी के प्रतिदिन की हाजिरी रजिस्टर नहीं मिलने पर हेड को शोकॉज करने का निर्देश दिया था. उधर, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद उक्त विभागों को शोकॉज किया जायेगा.

कॉमर्स विभाग में नहीं मिले हाजिरी रजिस्टर

कुलपति सबसे पहले पीजी कॉमर्स विभाग में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां शोधार्थी के प्रतिदिन की हाजिरी रजिस्टर मांगी गयी, लेकिन रजिस्टर तैयार नहीं था. रजिस्ट्रार तैयार करने का निर्देश दिया. वहां से पीजी इतिहास विभाग निरीक्षण करने पहुंचे. यहां भी रजिस्टर नहीं मिली. साथ ही कैशबुक व छुट्टी वाले रजिस्टर की जांच की. गड़बड़ी मिलने पर दोनों रजिस्टर को जब्त कर विवि लाया गया. कुलपति रजिस्टर को देखेंगे. पीजी संस्कृत विभाग में भी शोधार्थी के प्रतिदिन की हाजिरी रजिस्टर नहीं मिली. साथ ही कैशबुक अपडेट नहीं होने पर नाराजगी जतायी. पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में रजिस्टर संतोषपद्र मिले. हालांकि कुछ कमी मिलने पर उसे सुधारने का निर्देश दिया गया.

छात्रों ने पानी नहीं मिलने की शिकायत की

वीसी पीजी सामाजिक विज्ञान विभाग में चल रहे क्लास पहुंचे. पठन-पाठन को लेकर छात्रों से जानकारी ली. छात्रों ने वीसी से शिकायत किया कि पानी की व्यवस्था नहीं होने से उनलोगों को परेशानी होती है. तुंरत वीसी ने विवि इंजीनियर को बुलाया. पानी की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वीसी ने क्लास में छात्रों के ड्रेस में नहीं आने पर नाराजगी जतायी. हेड से कहा कि ड्रेस में नहीं आने वाले छात्रों की हाजिरी काटें.रिसर्च रेगुलेशन-16 के नियम का पालन हर हाल में पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष पूरा कराएंगे. इसकी जानकारी सुपरवाइजर को भी देने को कहा गया है. शोधार्थी को रेगुलेशन के बारे में बताया जायेगा. पता करने कहा गया है कि शोधार्थी पीएचडी के साथ-साथ नौकरी तो नहीं कर रहे हैं. अगर नौकरी व पीएचडी दोनों साथ कर रहे, तो नियमानुसार सुपरवाइजर व शोधार्थी दोनों पर कार्रवाई की जायेगी.प्रो जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version