Bhagalpur news बीआरसी में 385 विशिष्ट शिक्षकों की सर्विस बुक अपडेट
सुलतानगंज प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में 385 विशिष्ट शिक्षकों के सर्विस बुक को अपडेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
सुलतानगंज प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में 385 विशिष्ट शिक्षकों के सर्विस बुक को अपडेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीआरसी कर्मियों ने बताया कि सभी विशिष्ट शिक्षकों की अद्यतन सर्विस बुक तैयार कर जिला कार्यालय भेजी जाएगी, ताकि अभिलेखों का सत्यापन व आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.इस क्रम में बीआरसी लेखापाल पवन कुमार ने बताया कि विद्यालयों द्वारा किए गए खर्च से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) सभी विद्यालयों से मांगे गए हैं. अब तक 170 विद्यालयों में से मात्र 55 विद्यालयों ने ही उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया है. शेष विद्यालयों को अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि समय सीमा में जिला कार्यालय को समर्पित किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर हाल में 14 जनवरी तक सभी विद्यालयों को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. जिला के निर्देश पर प्रखंड में कार्यरत सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों, जिन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया है, या जो सेवा में कार्यरत है, उनकी सूची भी मांगी गयी है. इसके अलावा पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाइयों से मेधा सूची संकलित कर जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश डीइओ ने दिया है.शिक्षा विभाग से जुड़े इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए बीआरसी स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक बाधा न उत्पन्न हो और जिला स्तर पर रिपोर्ट समय पर भेजी जा सके.
मनरेगा की योजनाओं को सप्ताह में करें पूरा: अधिकारी
शाहकुंड प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय झा ने मनरेगा संचालित योजनाओं को लेकर कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. पदाधिकारी ने मनरेगा के संचालित एक सौ योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण कर अविलंब बंद करने, मजदूरों का 80 फीसदी जॉब कार्ड की ई-केवाईसी सप्ताह में कराने, खेल मैदानों का निर्माण पारदर्शिता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया.बैठक में लेखापाल प्रदीप कुमार कनीय अभियंता पीटीए और रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
