bhagalpur news. भागलपुर से कटिहार रेलवे स्टेशन तक चलेगी पथ परिवहन निगम की बस
पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा भागलपुर से वर्तमान में जो एक बस चलाती है.
भागलपुर
पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा भागलपुर से वर्तमान में जो एक बस चलाती है. अब इसकी संख्या दो होगी. यह बस भागलपुर पथ परिवहन निगम परिसर से कटिहार रेलवे स्टेशन तक चलेगी. इसे लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य नार्थ ईस्ट फॉर्टियस रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम से मुलाकात करेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को डीआरएम के द्वारा गुरुवार का समय दिया गया था. जानकारी के अनुसार अभी जो बस चल रही है वह स्टेशन परिसर नहीं जाती है.
एक बस रात को कटिहार स्टेशन परिसर में ही रुकेगी
– भागलपुर से कटिहार स्टेशन परिसर तक पथ परिवहन निगम की बस चले, इसके लिए गुरुवार को कटिहार डिवीजन के डीआरएम से वार्ता होगी. वार्ता सफल होने पर दो बस का परिचालन कटिहार स्टेशन परिसर तक किया जायेगा. दो बस प्रतिदिन छह ट्रिप चलेगी.
पवन कुमार शांडिल्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
